Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2034955
photoDetails1mpcg

Maruti की इस कार ने बना दिया रिकॉर्ड, 10 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

Maruti Suzuki Brezza: मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक ब्रेज़ा के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. मारुति ब्रेजा के बिक्री 10 लाख यूनिट पार कर गई है. खास बात यह है कि ब्रेजा ने महज 8 महीने के भीतर ही 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार किया है. 

 

1/6

मार्च 2016 में पहली पीढ़ी की मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा की बिक्री शुरू होने के बाद से ऑटोमेकर ने कुल 94 महीने या सात साल और आठ महीने में यह ऐतिहासिक आंकड़ा हासिल किया है. 

2/6

नवंबर 2023 तक मारुति सुजुकी ने ब्रेजा की 996,608 यूनिट्स बेची थीं और दिसंबर की शुरुआत में 10 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया. अपनी दूसरी पीढ़ी में एसयूवी शुरू से ही हर महीने लगभग 14,000 इकाइयों की औसत मासिक बिक्री के साथ शीर्ष विक्रेता रही है.

3/6

मारुति सुजुकी ब्रेजा टाटा नेक्सॉन, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी 300 और जैसी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी रही है. नेक्सॉन वित्त वर्ष 2024 में अब तक सेगमेंट में एक लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री करने वाली एकमात्र अन्य एसयूवी है.

4/6

मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा के लॉन्च के एक साल के भीतर मार्च 2017 में एक लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल किया था. सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपने लॉन्च के 46 महीने बाद जनवरी 2020 में पांच लाख की बिक्री का आंकड़ा छू लिया. बाकी 5 लाख यूनिट्स केवल 47 महीनों से कम समय में हासिल की गईं.

5/6

पहली पीढ़ी की मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 1.3-लीटर ऑयल बर्नर के साथ केवल डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन कार निर्माता ने 2020 में फेसलिफ्ट के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बदल दिया. 

6/6

मारुति ने इस साल मार्च में ब्रेजा का सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च किया, जिसने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच बिक्री को और बढ़ा दिया. इससे एसयूवी को सेगमेंट में शीर्ष स्थान का दावा करने में मदद मिली, जिसे उसने वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 में नेक्सॉन से खो दिया था.