Republic Day Parade 2024: देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड में इस बार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य की झलकियां देखने को मिली हैं.
दिल्ली में परेड में शामिल मध्य प्रदेश की झांकी में महिलाओं का दबदबा देखने को मिला. इस झांकी में महिला सशक्तिकरण की खास झलक दिखी.
दिल्ली में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की 23 गर्ल कैडेट परेड (Republic Day Parade 2024) करती नजर आएगी. ये सभी गर्ल्स कैडेट एनसीसी की मार्चिंग कंटिजेंन्ट का हिस्सा बनीं.
इन 23 लड़कियों के लिए मुख्य परेड में शामिल होने के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा अन्य राज्यों के कैडेट के साथ कराई गई थी जिसमें ये सफल हुई थी, जिसमें एमपी की 19 और सीजी की 4 बेटियां शामिल थी.
इस वर्ष मध्य प्रदेश की झांकी की थीम विकास का मूल मंत्र आत्मनिर्भर नारी हैं. जिसकी खास और सशक्त नारियों की झलक देखने को मिली.
मध्य प्रदेश की झांकी में आत्मनिर्भर बन रही नारी प्रतिभा और आत्मविश्वास को दर्शाया गया.
झांकी में पहली भारतीय वायुसेना की पहली महिला फाइटर पायलट और प्रदेश की बेटी अवनी चतुर्वेद लड़ाकू विमान के प्रतिरूप के साथ दिखाया गया.
इसमें स्व-सहायता समूह की महिला कलाकार मटके पर चित्रकारी करते नजर आई.
इस बार दिल्ली में होने वाली परेड के लिए 28 में से 16 राज्यों का चयन किया गया था. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलावा यूपी की झांकी में रामलला की खास झलक दिखी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़