यूपी चुनाव से पहले MP सरकार अलर्ट! कलेक्टरों को जारी किए ये निर्देश, इन पर लगाया प्रतिबंध
Advertisement

यूपी चुनाव से पहले MP सरकार अलर्ट! कलेक्टरों को जारी किए ये निर्देश, इन पर लगाया प्रतिबंध

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले मप्र सरकार (MP Government) अलर्ट हो गई है.

सांकेतिक फोटो

भोपाल: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से पहले मप्र सरकार (MP Government) अलर्ट हो गई है. यूपी में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान के समाप्त होने के निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व व मतगणना के दिन उत्तर प्रदेश राज्य के सीमावर्ती मध्यप्रदेश के क्षेत्रों में मद्यनिषेध के आदेश मध्य प्रदेश वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा संबंधित कलेक्टर्स (Collectors) को जारी किये गये हैं.  इस आदेश के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिलों से 3 किलोमीटर की दूरी तक के क्षेत्रों की सभी शराब दुकानें बंद रखी जायें तथा शराब की बिक्री पर सख्ती से प्रतिबंध लागू हो.

इन पर लगा प्रतिबंध
सीमावर्ती जिलों में मदिरा की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट, क्लब, अन्य बिक्री स्थल आदि में शराब की बिक्री और सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा. गैर-मालिकाना क्लब, होटल, रेस्टोरेंट, जिनके पास शराब का लाइसेंस होगा, उन्हें भी इस अवधि में शराब बिक्री/सेवा की अनुमति नहीं होगी. जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा, उसे 6 माह तक कारावास, 2000 रुपये जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है.

इन्हें मिलेगी Paid Leave
इस आदेश में ये भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा आम चुनाव-2022 में मतदान के लिये मध्यप्रदेश के विभिन्न औद्योगिक संस्थानों एवं राजकीय उपक्रमों में नियोजित कामगार,जो उत्तर प्रदेश के मतदाता हैं, उन्हें मतदान के दिन मतदान के लिये सवैतनिक अवकाश (paid leave) भी दी जाएगी

7 चरणों में होंगे चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य में विधानसभा निर्वाचन-2022 में 7 चरणों में मतदान 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी एवं 3 तथा 7 मार्च को सम्पन्न होंगे। मतगणना 10 मार्च, 2022 को होगी

WATCH LIVE TV

Trending news