Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह किसी को इस हद तक लेकर जा सकती है यह कोई नहीं सोच सकता है. एक युवक उस वक्त मुसीबत में पड़ गया जब वह भरे बाजार में लड़कियों के कपड़े पहनकर वीडियो बना रहा था.
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर युवा आजकर कुछ भी कर कुजरने से पीछे नहीं हट रहे हैं. कुछ यूजर ऑनलाइन व्यूज पाने के लिए वाकई बेतुके और अश्लील तरीके अपनाने को तैयार हैं. उटपटांग हरकतों से कुछ युवा तो वायरल हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों को ऐसी हरकतें भारी पड़ जाती हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में हरियाणा की सड़कों पर ब्रा पहने एक शख्स वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह व्यक्ति भीड़ भरे बाजार में महिला की पोशाक पहनकर वीडियो बना रहा था. जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने उसे भीड़ के सामने ब्रा पहनकर नाचते देखा तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और उस पर "अश्लील" तरीके से नाचने का आरोप लगाया. यह घटना पानीपत के इंसार मार्केट में हुई. स्थानीय लोगों ने उस शख्स को रोका और उसकी पिटाई की. उनका कहना है कि भीड़ के बीच में उसके डांस करने से मार्केट में मौजूद महिलाएं असहज महसूस कर रही थीं.
फेमस होने के चक्कर में कुछ लोग अश्लीलता करने से भी पीछे नहीं हटते, मामला हरियाणा के पानीपत का है जहां अश्लील वीडियो शूट कर रहे इन लोगों का जनता द्वारा बढ़िया स्वागत किया गया!#panipat pic.twitter.com/WhesdlkHJV
— Parikshit Singh Rana Adv. (@iParikshitRana) November 26, 2024
दुकानदारों ने वीडियो बनाने से रोका
लोगों ने दावा किया कि उन्होंने उस व्यक्ति को वीडियो बनाने से रोका, लेकिन वह उनसे बहस करने लगा. इसलिए उनमें से एक ने उसे पीटना शुरू कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ब्रा पहने युवक को पकड़कर उसे थप्पड़ मारता है और वह हाथ में शर्ट लेकर उससे रुकने की विनती करता है. जब वह उससे जाने की विनती करता है तो वह व्यक्ति उस पर अपशब्द कहता है. वह व्यक्ति उस व्यक्ति से उसे पीटना बंद करने की विनती करता है और कहता है कि वह अभी जाने को तैयार है.
पुलिस में दर्ज नहीं कराई शिकायत
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने उस व्यक्ति से पूछताछ की, तो उसने कहा कि वह एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है और पहले भी इस तरह के वीडियो बना चुका है. इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज होने की कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि स्थानीय लोगों ने उसे फिर से सार्वजनिक रूप से इस तरह के वीडियो बनाने के खिलाफ चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने उनसे माफ़ी मांगी है.