MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फेंका गया था, जिसे लेकर बाबा ने बयान दिया है, जानिए उन्होंने क्या कहा है.
Trending Photos
MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के छठवें दिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर मोबाइल फोन फेंका गया था. ये मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा था. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वायरल हो गया, मोबाइल लगने के बाद बाबा ने कहा कि चलो...चलो भइया..फूलों के साथ किसी ने मोबाइल दे दिया...चलो भइसाब.' इसे लेकर के बाबा वे बयान दिया है कि जिसने ऐसा किया था उसका पता चल गया है.
नहीं रूकेगी यात्रा
बता दें कि यह मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री को सीधा जाकर लगा था. धीरेंद्र शास्त्री ने उस मोबाइल को उठा लिया. धीरेंद्र शास्त्री ने मोबाइल अपने हाथ में उठाने के बाद कहा कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक है वह मुझे मिल गया है. किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है. उन्होंने भक्तों से कहा कि वह आगे चलते रहे और यात्रा नहीं रुकनी चाहिए.
क्या बोले शास्त्री
इसे लेकर के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि जिस किसी ने ये मोबाइल फेंका है, उसका पता चल गया है, ऐसी खबरें चल रही है कि किसी ने हमला किया है, लेकिन ऐसा नहीं है, दरअसल फूल फेंकते समय किसी श्रद्धालु का मोबाइल आ गया था, जो थोड़ा सा लग गया था, उस श्रद्धालु का मोबाइल भी वापस कर दिया दिया गया है, प्रदेश का शासन-प्रशासन दोनों सख्त है और हम साधुवाद दे रहे हैं.
इसके अलावा बाबा ने कहा कि मोबाइल की चोट फूल जैसी थी, श्रद्धालु ने जान बूझकर ऐसा नहीं किया, उससे भी गलती हुई है, वो भी परिवार का सदस्य है, यहां पर सब आध्यात्मिक लोग हैं, बाकि धर्म विरोधी लोगों के लिए यहां पर जगह नहीं है.
ये भी बोले बाबा
बाबा ने एक जगह अपने बयान में कहा कि हिन्दू राष्ट्र में रहकर हिंदू राष्ट्र का झण्डा फहरा देंगे. तब हिंदुओ को मंजिल मिलेगी. साथ ही साथ कहा कि हिन्दू जग जाए तो बढ़िया है. नहीं जग जाए तो और बढ़िया है. जल्दी इस्लामिक राष्ट्र बन जाये. हम तो भैया आर पार के मूड में निकले हैं या तो गजवा ए हिन्द हो जाये या भगवा ए हिन्द हो जाए. कौन हिन्दू मुसलमान करता रहे, जो भी होना हो जल्दी हो जाये, सनातन यात्रा का पडाव आज घुघसी ग्राम के श्री राम पैलेस व शारदा महाविद्यालय में हुआ.
ये भी पढ़ें: इंदौर में क्यों लगे धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर, घरों से बाहर भी चिपकाए, सड़कों पर उतरे लोग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!