MP News Live: शिवराज के आगामी सीएम पर संशय! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं पटवारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1844267

MP News Live: शिवराज के आगामी सीएम पर संशय! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं पटवारी

Live MP News Today 28 August 2023: आज 28 अगस्त 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News Live: शिवराज के आगामी सीएम पर संशय! अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं पटवारी
LIVE Blog

MP Live Update 28 August 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

28 August 2023
22:31 PM

MP News: सतना के तिहाई गांव के सरपंच पुत्र की पत्थर से कुचलकर  हत्या का पुलिस ने खुलाशा किया है । हत्या नाजायज संबंध के चलते हुई थी.

21:42 PM

MP News: रायसेन आई उमा भारती का कहना हैं कि जैसे शेरशाह सूरी से राजा पूरनमल से हार गया था उसी तरह हर बार में भी हार जाती हूं.

 

20:42 PM

CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे पाटन विधानसभा के ग्राम कौहि किया रुद्राभिषेक पूजन.

20:16 PM

MP News: रतलाम में 2 बड़े प्राचीन मंदिरों से निकली शाही सवारी. लोगों ने जगह जगह शाही पालकी का किया स्वागत.

20:05 PM

MP News: खंडवा में आज दिव्यांग लोगों ने कावड़ यात्रा निकाली. इस कावड़ यात्रा में कुछ लोग कावड़ लेकर चल रहे थे बाकी लोग अपने तिपहिया वाहन या मोटरसाइकिल पर बैठकर कावड़ ले जा रहे थे. इन कावड़ यात्रियों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भोलेनाथ से सद्बुद्धि देने की मांग की.

 

19:35 PM

Rewa News: रीवा में बहन की पिटाई कर भाई ने थाने में लिखाई एक्सीडेंट की रिपोर्ट. घायल बहन की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत. नशे की आदि थी मृतिका. भाई और बहनोई गिरफ्तार.

 

19:21 PM

MP News: ग्वालियर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आज सिटी सेंटर स्थित एक होटल में छापा मारकर एक सेक्स रैकेट पकड़ा है. होटल में आपत्तिजनक स्थिति में एक युवक और दो महिला मिली है.

18:28 PM

MP CM Face News
- शिवराज के आगामी सीएम बनने पर संस्पेंस
- बीजेपी पार्टी में सीएम का चेहरा नहीं तय
- केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बोले- अभी मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं
- सीएम शिवराज के आगामी मुख्यमंत्री चेहरे पर संशय
- एमपी बीजेपी चुनाव अभियान समिति के संयोजक ओर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी.

17:28 PM

Harda Kawar yatra News
- धर्म यात्रा के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र में नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन किया
- आगामी विधानसभा चुनाव में वोटरों को लुभाने का किया जा रहा है. 

हरदा में इन दोनों विभिन्न पार्टी के राजनेताएं विकास की जगह धर्म यात्रा का सहारा लेकर मतदान को लुभाने में लगे हैं. बीते दिन कांग्रेस के पूर्व विधायक आर के दोगने ने हंडिया के नर्मदा घाट से कई 22 किलोमीटर की कावड़ यात्रा का आयोजन किया था, जिसमें जन समर्थन करते हुए लोग शामिल हुए थे. अब हरदा के भाजपा विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा खिरकिया में कावड़ यात्रा आयोजित कर का मतदाताओं को धर्म से जोड़कर जन समर्थन जताने का काम किया है.

17:27 PM

vidisha News
विदिशा शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग पर ट्रेंड मॉल के सामने एक कार चालक ने गोविंद रघुवंशी नामक व्यक्ति को टक्कर मार दी और इसके बाद कार चालक मौके से भाग खड़ा हुआ. घायल को विदिशा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह राजपूत ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है. रिलायंस ट्रेंड के सामने कर द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद भाग निकला घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और कार चालक पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

17:15 PM

Guna Crime News
- गुना में कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां
- गुना में आरोपियों ने तीन लोगों को बंधक बनाकर किया टॉर्चर
- पगारा टोल नाके पर लॉ विद्यार्थी चेतन तोमर के साथ गोली कांड करने वालों से जुड़े है आरोपियों के तार
- वीडियो वायरल मामले में गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने कहा जांच करवाते हैं वीडियो की,
- गुना के कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला,

 

16:39 PM

Chhattisgarh Dhan kharid
भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी के धान और चावल को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस का पलटवार. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि असल में ओपी चौधरी ढेड़ होशियार रिटायर्ड है. वह दो और दो पांच बोलेंगे तो उसको कोई मानेगा क्या? वह दो और दो पांच बता रहे हैं. छत्तीसगढ़ की धान खरीदी कांग्रेस सरकार अपने दम पर करती है. इसमें केंद्र सरकार का एक पैसे का भी योगदान नहीं. केंद्र सरकार हमसे सेंट्रलपोल का चावल खरीदती है. धान खरीदी राज्य सरकार अपने दम पर करती है. वहीं ओपी चौधरी के गंगाजल को लेकर दिए बयान पर संचार प्रमुख ने कहा कि वे गंगाजल लेकर कसम खाए कि धान खरीदी मोदी जी करते हैं.

 

16:36 PM

Bhind patwari hadtal News
मध्य प्रदेश में चुनाव आते ही अब सरकारी कर्मचारी संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी क्रम में पटवारी संघ भी अब अपना मानदेय बढ़वाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ वादा खिलाफी का आरोप लगाकर राज्यव्यापी धरने पर बैठ गए हैं, और अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है.

16:15 PM

Guna Train news
फिर पटरी पर दौड़ी गुना की लाइफलाइन
गुना-बीना मेमू ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर सांसद केपी ने किया सफर
गुना से मुंगावली तक यात्रा करते हुए बोले सांसद, यह रक्षाबंधन का उपहार

14:54 PM

Bhopal News: 
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें.
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा लोकायुक्त.
लोकायुक्त से की मुख्य सचिव की शिकायत
इससे पहले मुख्य सचिव और उनके कलेक्टर बेटे की लोकायुक्त में पूर्व एसडीएम निशा बंगारे कर चुकी है शिकायत. 

14:20 PM

Ujjain News: 
सीएम शिवराज के मंदिर पहुँचने से पहले नंदी हॉल के नगाड़ा द्वार पर बवाल.
नगाड़ा द्वार से नंदी हॉल में प्रवेश को लेकर मंदिर के सुरक्षा कर्मी और श्रद्धालु ने एक दूसरे की पकड़ी कॉलर.
दोनों में हुई हाथापाई. 

 

13:50 PM

Bilaspur News: 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे बिल्हा विधानसभा.
बिल्हा विधानसभा में कांग्रेस संकल्प शिविर का आयोजन करने जा रही है.
कांग्रेसियों ने फूलमालाओं के साथ किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी हुए संकल्प शिविर में शामिल.

13:33 PM

Gwalior News: 
बर्थ-डे पार्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या
जनकगंज के सत्यनारायण की टेकरी में रविवार रात भाजपा के पूर्व पार्षद शशि शर्मा की बर्थ-डे पार्टी में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

12:51 PM

UP News: 
सावन के अंतिम सोमवार पर बाबा विश्वनाथ धाम काशी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. बता दें कि इस मौके पर भक्त हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. 

12:51 PM

UP News: 
सावन के अंतिम सोमवार पर बाबा विश्वनाथ धाम काशी में भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है. बता दें कि इस मौके पर भक्त हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं. 

12:10 PM

Jabalpur News: 
जबलपुर पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 
उनके कब्जे से 12 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है, जबलपुर की तिलवारा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ की तरफ से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा एक ट्रक में आ रहा है.

 

11:43 AM

Bhopal News: 
ओबीसी चयनित शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा.
चयनित शिक्षकों ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव.
जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग.
शिक्षकों का कहना अपने बच्चों को छोड़कर बार- बार भोपाल आते हैं लेकिन सरकार नहीं दे रही है ध्यान.

 

10:54 AM

MP Politics: कांग्रेस चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन मप्र में डालेंगे डेरा

- भंवर जितेन्द्र सिंह 1 सितम्बर शाम 4.15 बजे भोपाल पहुंचेंगे
- 2 सितम्बर को जिला कांग्रेस अध्यक्ष, सचिव, प्रभारी और आव्जर्वर की संयुक्त बैठक लेंगे
- 3 सितम्बर को प्रदेश चुनाव समिति और वरिष्ठ नेताओं की बैठक
- 4 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधायक, पूर्व विधायक सांसद, पूर्व सांसदमप्र कांग्रेस के अभा कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों की बैठक लेंगे
- 5 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेसमुख्यालय में ही कार्यकर्ता की ओपन बैठक लेंगे

10:41 AM

Crime News: मुठभड़ में 1 नक्सली ढेर

धमतरी जिले के बोराई थाना क्षेत्र के एकावरी के जंगल में जिला पुलिस और सीआरपीएफ एवं गरियाबंद की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की घंटों मुठभेड हुई. इस दौरान एक हार्ड कोर नक्सली को मार गिराने में टीम को बडी कामयाबी मिली है. टीम ने मौके से नक्सलियों का हथियार और दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है.  

09:54 AM

Raipur News: ED के खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

- ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस नेता आज करेंगे प्रदर्शन
- प्रदेश में लगातार हो रहे ईडी की कार्रवाई का दर्ज करवाएंगे विरोध.
- बीते दिन मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार विनोद वर्मा के यहां ईडी ने की थी छापेमार कार्रवाई.
- ईडी की छापेमार कार्रवाई से तेज हुई राजनीतिक सियासत.

09:08 AM

CG NEWS: 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 

-सुबह 10 बजे पहुंचेंगी राजधानी रायपुर 
- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय कार्यक्रम में होंगी शामिल 
- एक सितंबर को बिलासपुर भी जाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू..
- गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल..
- घासीदास संग्रहालय में देश की सर्वश्रेष्ठ कान से प्रतिमाओं में शामिल 1300 साल पुरानी मंजूश्री भी दिखेंगी राष्ट्रपति मुर्मू..
- दीक्षांत समारोह के बाद दिल्ली के लिए होंगी रवाना..

09:07 AM

Election News: मतदाता सूची में नाम अब 11 सितंबर तक जुड़ेंगे

- भारत निर्वाचन आयोग की टीम के दौरे के बाद लिया गया निर्णय..
-पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन नए मतदाताओं पर कर रहा विशेष फोकस..
-80 साल से अधिक आयु के वृद्ध जनों और 40% से अधिक दिव्यांगजनों को घर बैठे वोट डालने की सुविधा..
-भारत निर्वाचन आयोग के दौरे के बाद जल्द चुनाव तारीख हो सकता है ऐलान..

08:21 AM

Rakshabandhan: त्यौहारी सीजन में एक बार फिर सक्रिय हुआ खाद्य विभाग 

- भोपाल 11 दुकानों से इकट्ठे किए 36 से ज्यादा सैंपल, जांच के लिए भेजे
- रक्षाबंधन से पहले खड़ी हमले लगातार अलग-अलग स्थान पर कर रहा है औचक निरीक्षण
- सभी सैंपल्स की जांच ईदगाह हिल्स स्थित खाद्य प्रयोगशाला में होगी
- त्योहार आते ही बढ़ने लगती है मिठाइयों की खपत 

08:03 AM

CG NEWS: सीएम बघेल आज बिलासपुर और दुर्ग जिले के दौरे पर

- बिलासपुर जिले में आयोजित संकल्प शिविर में होंगे शामिल
- दोपहर 12 बजे बिल्हा के संकल्प शिविर में होंगे शामिल
- दोपहर 1.10 बजे तखतपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में होंगे शामिल
- दोपहर 2.30 बजे बिलासपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में होंगे शामिल
- फिर पाटन के कौही गांव में शिव मंदिर में करेंगे जलाभिषेक और कौही उद्वहन सिंचाई योजना का करेंगे लोकार्पण
- शाम 5.15 बजे लौटेंगे सीएम निवास

07:38 AM

MP NEWS: आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं मप्र के पटवारी

- पटवारियों का सरकार को अल्टीमेटम 
- सुबह 11 बजे तक मांगों को लेकर नहीं आया जवाब तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
- प्रदेशभर के 19 हजार पटवारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
- इससे पहले 3 दिवसीय सामुहिक अवकाश और तिरंगा यात्रा के माध्यम से अपनी मांगों को सरकार के सामने रख चुके हैं पटवारी

07:35 AM

Sawan Monday: 

जगह-जगह पुलिस की तैनाती  
रांचीः शिव भक्तों की सुरक्षा में नाकाम स्वर्णरेखा नदी घाट से लेकर पहाड़ी मंदिर तक के मार्ग में छपे छपे पर जवान तैनात कर दिए गए हैं. शहर भर में करीब 700 अतिरिक्त फोर्स को लगाई गई है. रांची एसपी के निर्देशानुसार सिटी एसपी के नेतृत्व में डीएसपी स्तर के अधिकारी सोमवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इलाके के थानेदारों और बाइक पेट्रोलिंग दस्त को नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए है. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम में भीड़ पर नजर रखी जा रही है. जिसके लिए अलग से पुलिस की तैनाती की गई है.

07:33 AM

Sawan 2023 Last Monday:

रांची पुलिस अलर्ट पर

सावन की आखिरी सोमवार पर शिव भक्तों का उल्लास श्रम पर है. शहर के शिवालयों समेत अन्य मंदिरों में भीड़ उमड़ी है. जिसके मध्य नजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. दिन भर मंदिरों में रहने वाली हलचल को लेकर रांची पुलिस अलर्ट है.

07:32 AM

Sawan last Monday: 

पंचमुखी शिव मंदिर में कड़ी सुरक्षा में भक्त कर रहे जलाभिषेक

सीवान में सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर महादेव स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पंचमुखी शिव मंदिर में शिव भक्त जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे है. इस दौरान हर हर महादेव और ओम नमः शिवाय की जयकारे से मंदिर गूंज उठे. शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मंदिर परिसर में पुलिस के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. महिला पुलिस बल को भी तैनात किये गये है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. ताकि भक्ति शांतिपूर्ण माहौल में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर सके. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां शिवलिंग अपने आप ही प्रकट हुआ था. ऐसे में जो भी भक्त यहां पूजा अर्चना और जलाभिषेक करते है उनकी मनचाही मुरादें पूरी होती है. 

07:29 AM

MP Election: बीजेपी आज जारी करेगी जन आशीर्वाद यात्रा का खाका

- 12 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी यात्रा
- हर गांव के लोगों से संवाद करेंगे कार्यकर्ता
- दिल्ली के दिग्गज नेता भी होंगे शामिल
- यात्रा के समापन पर होगा कार्यकर्ताओं का महाकुंभ
- इस बार होगा अब तक का सबसे बड़ा महाकुंभ
- बीजेपी का महाकुंभ 25 सितंबर को
- पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

07:27 AM

Sawan Somwar: सावन के आखिरी सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़

- सावन माह का आठवां और अंतिम सोमवार आज
- सुबह से ही शिवालयों में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़
- ॐ नमः शिवाय के जयकारों से गूंजे शिवालय
- अधिकमास के कारण इस वर्ष दो महीनों का रहा सावन

Trending news