News Highlights 11 March 2024: रायसेन में बड़ा हादसा, CAA की अधिसूचना जारी, भोजशाला का होगा ASI सर्वे, कांग्रेस की लिस्ट कल संभव; पढ़ें दिनभर की खबर
Advertisement

News Highlights 11 March 2024: रायसेन में बड़ा हादसा, CAA की अधिसूचना जारी, भोजशाला का होगा ASI सर्वे, कांग्रेस की लिस्ट कल संभव; पढ़ें दिनभर की खबर

News Highlights 11 March 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल रही इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

News Highlights 11 March 2024: रायसेन में बड़ा हादसा, CAA की अधिसूचना जारी, भोजशाला का होगा ASI सर्वे, कांग्रेस की लिस्ट कल संभव; पढ़ें दिनभर की खबर
LIVE Blog

News Highlights 11 March 2024: आज 11 मार्च सोमवार के दिन मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में महादेव ऐप मामले में गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी आज कोर्ट में पेश हुए. देश में CCA कानून लागू हो गया. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

11 March 2024
21:00 PM

Big News: कल आ सकती है कांग्रेस की लिस्ट
कांग्रेस CEC की दूसरी बैठक में आज लगभग 50 सीटों पर बनी सहमति
कल कांग्रेस दूसरी लिस्ट जारी कर सकती है

20:33 PM

Raisen Big Accident: रायसेन में बड़ा हादसा
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक बारात पर डंपर चढ़ गया. इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत के खबर है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा NH-45 जयपुर-जबलपुर मार्ग पर स्थित पिपरिया गांव की है.

20:01 PM

Raipur News: छत्तीसगढ़ में पुलिस अधिकारियों के तबादले
3 आईपीएस और 32 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल
यशपाल सिंह को मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी का एसपी बनाया गया
आईपीएस रत्ना सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया
अजातशत्रु बहादुर सिंह को ट्रेनिंग ऑपरेशन
अग्निशमन और आपातकालीन सेवाएं का निदेशक बनाया गया

19:43 PM

1 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार 

छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने किस्टाराम थाना क्षेत्र में 1 लाख के ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह नक्सली पिछले 20 से 22 सालों से नक्सल संगठन में सक्रिए था. गिरफ्तारी के साथ-साथ मौके से विस्फोटक पदार्थ जब्त किया गया है. 

19:42 PM

CAA पर BJP ने किया पोस्ट 

CAA लागू होने के बाद BJP की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया 'जो कहा सो किया. मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी कर पूरी की अपनी गारंटी. 

19:01 PM

CAA पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान 

केंद्र सरकार ने देश में CAA लागू कर दिया है. इस फैसले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है 'यह फैसला डिप्लोमेटिक लड़ाने भिड़ाने औए भ्रम फैलाने वाली बात है, शरणार्थियों के लिए पहले से ही एक कानून मौजूद है.चुनाव से पहले ध्रुवीकरण कर लड़ाने के अलावा यह कुछ भी नहीं है. इस फैसले में सरकार की नीति और नियत साफ नहीं है, इसलिए संदेह हो रहा है. बता दें कि आरिफ मसूद भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से दूसरी बार के कांग्रेस विधायक हैं. 

18:54 PM

सीहोर के कुबरेश्वर धाम में गिरा टेंट 

सीहोर जिले में स्थित कुबरेश्वर धाम में टेंट गिरने से कुछ लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों का इलाज सीहोर के जिला अस्पताल सीहोर में चल रहा है. बताया जा रहा है कि हल्की हवा चलने से टेंट का एक हिस्सा गिरा है जिससे श्रद्धालु घायल हो गए. 

18:54 PM

12 दिन की न्यायिक हिरासत पर महादेव सट्टा एप के आरोपी  

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में कोर्ट का फैसला आया है, आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को 12 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. बता दें कि आरोपी गिरीश तलरेजा को भोपाल और सूरज चोखानी को कलकत्ता से ईडी ने गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है पूछताछ में दोनों आरोपियों से कई अहम खुलासे हुए हैं.

18:44 PM

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में ट्रांसफर 

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर ट्रांसफर किए गए हैं. प्रदेश के 50 थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया गया है, जिसमें राजधानी रायपुर के कई थानों के TI को नक्सल बेल्ट में तैनात किया गया है. छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा की तरफ से पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं. 

17:46 PM

मंगलवार से शुरू होगी जगदलपुर TO दिल्ली फ्लाइट 

छत्तीसगढ़ का नक्सल प्रभावित बस्तर अब दिल्ली से सीधा जुड़ने वाला है. जगदलपुर से दिल्ली के बीच अब सीधी उड़ान सेवा मंगलवार से शुरू होने वाली है. फिलहाल सप्ताह में 2 दिन मंगलवार और शुक्रवार को यह फ्लाइट सेवा बस्तर के लोगों को मिलेगी. इस प्लाइट के शुरू होने से जगदलपुर से महज 4 घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकेगा. 

16:59 PM

मैहर में अवैध तरीके से हो रही अफीम की खेती 

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में प्रशासन ने अवैध मात्रा में अफीम की फसल पकड़ी है. पुलिस ने खेत 4400 अफीम के पेड़ जब्त किए हैं. मामला मैहर जिले की अमरपाटन तहसील के सुआ गांव का बताया जा रहा है. यहां के रामकिशोर पटेल अवैध तरीके से अफीम की खेती कर रहा था. 

16:32 PM

रायपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन 

छत्तीसगढ़ का राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन किया है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे. हालांकि पुलिस ने कालीबाड़ी चौक में बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया.

16:23 PM

धार भोजशाला का होगा ASI सर्वे 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बैंच ने धार भोजशाला का ASI सर्वे करने के निर्देश दिए हैं. उच्च न्यायालय ने एएसआई को भोजशाला के 50 मीटर एरिए का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के दिए आदेश पुरातत्व विभाग को दिए हैं, जिसमें पांच वरिष्ठ अफसरों की टीम 6 सप्ताह में सर्वेक्षण कर पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपेगी. 

16:03 PM

CM मोहन का पाकिस्तान पर बड़ा बयान 

CM मोहन यादव ने पाकिस्तान के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा 'आज पाकिस्तान के बाप में ताकत नहीं है जो हमसे आंख मिलाये.'

15:41 PM

BIG NEWS: इंदौर हाईकोर्ट ने भोजशाला के ASI सर्वे के निर्देश दिए 

- मध्य प्रदेश के धार भोजशाला में एएसआई का सर्वे होगा. 
- इंदौर हाई कोर्ट ने भोजशाला के ASI सर्वे के निर्देश दिए. 

15:01 PM

CM Mohan Yadav Cabinet 
- मोहन यादव कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, 
- किसानों को खाद वितरण के लिये सहकारी संस्थाओं को नोडल एजेंसी बनाया गया
- नीमच और सिंगरौली मेडिकल कॉलेज के लिए 1200 करोड़ की स्वीकृति
- एमपी के सभी मेडिकल कॉलेजों के पास नर्सिंग कॉलेज भी खोले जाएंगे.
- 192 करोड़ रुपये का बजट मीडिकल कॉलेजों के पास नर्सिंग कॉलेज खोलने के लिए बजट स्वीकृति.
- उज्जैन में 600 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज और 100 बिस्तरों का अस्पताल खुलेगा ,सिंहस्थ को लेकर सरकार फैसला.
- सभी जिला अस्पतालों के पास होंगे शव वाहन.

13:44 PM

CG NEWS: आजादी बाद अगर मोदी पीएम होते तो राफेल खरीदने नहीं, बल्कि बेचते

छत्तीसगढ़ के मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा- आजादी के बाद हमारे नरेंद्र मोदी अगर प्रधानमंत्री बनते तो राफेल खरीदते नहीं बल्कि बेचते. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही पाकिस्तान की परेशानी शुरू हो गई. आज राम मंदिर बनकर तैयार हुआ और प्रभु श्री राम विराजमान हुए....

13:27 PM

साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ वारंट जारी 

साध्वी प्रज्ञा सिंह के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया वॉरंट. कोर्ट की सुनवाई में गैरहाजिर रहने पर वॉरंट जारी. मालेगांव ब्लास्ट के केस में साध्वी प्रज्ञा सिंह आरोपी हैं. 10 हजार रुपए का बेलबल वारंट जारी हुआ है.

13:15 PM
MP Cabinet Meeting
-  मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक शुरू
- डॉक्टर मोहन यादव कि अध्यक्षता कैबिनेट की बैठक शुरू
-  कई बड़े फैसलों पर मुहर लगने की संभावना
12:41 PM

CM Vishnudeo sai News
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे देवघर
-  देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने किया पूजा अर्चना 
- छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के साथ गोड्डा लोकसभा के सांसद निशिकांत दुबे मौजूद 
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में मुख्यमंत्री को कराया प्रवेश

12:08 PM

kamalnath On Chhindwara
- कमलनाथ की हाईकमान को दो टूक
- मैं किसी हालत में छिंदवाड़ा छोडऩे वाला नहीं- कमलनाथ
- कमलनाथ बोले- मेरा जबलपुर से चुनाव लड़ने को लेकर कोई प्लान नहीं है.

12:06 PM

Shahdol bears Attack News
-  शहडोल में भालुओं की दहशत से लोग परेशान
- SECL परिक्षेत्र में घुसा भालू
- पिछले कई दिनों से SECL परिक्षेत्र में विचरण कर रहे भालू
- भालू के SECL परिक्षेत्र में विचरण करने से दहशत में लोग
- मौके पर मौजूद SECL के कर्मचारियों ने भालू को खदेड़ा

12:05 PM

Deepak joshi News
- पूर्व मंत्री दीपक जोशी फिलहाल भाजपा में शामिल नहीं 
- दो पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी ने किया जॉइन 
- भाजपा न्यू जॉइनिंग कमेटी के संयोजक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कराया जॉइन

10:18 AM
Congress Leader Join BJP
- अरुणोदय चौबे और शिवदयाल बागरी बीजेपी में शामिल
- वीडी शर्मा ने कहा कि दोनों नेताओं का स्वागत 
-  - वीडी शर्मा बोले जो राम का नहीं वो किसी के काम का नहीं ये कांग्रेसी नेता कह कर बीजेपी जॉइन कर रहे है.
 - ये पीएम मोदी का परिवार है...
10:13 AM

Naxalites killed villager
- छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहे नक्सली हमले
-  अपहरण के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या
- गोपनीय सैनिक बताकर दिया हत्या की घटना को अंजाम
-  कुटरू थानाक्षेत्र के तेलीपेटा से 8 तारीख़ को नक्सलियों ने किया था पूसू हेमला का अपहरण
-  आज पाताकुतरू के पास हत्या कर शव को फेंका
-  भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने घटनास्थल पर डाले पर्चे
-  ASP चंद्रकांत गवर्णा ने दी जानकारी

10:12 AM

Vande bharat Train News
- एमपी को कल एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलेगी
- मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र को बड़ी सौगात.
- हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो तक चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस 
- कल 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे शुभारंभ
- खजुराहो समेत पूरे बुंदेलखंड को आवाजाही में फायदा होगा.

09:36 AM

Congress leader join bjp
- कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका
-  पूर्व मंत्री दीपक जोशी और पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे जॉइन करेंगे भाजपा
- बीजेपी के राजनीति के संत पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे पूर्व मंत्री दीपक जोशी की आज घर वापसी संभव
- खुरई से पूर्व विधायक और नाथ के करीबी अरुणोदय चौबे आज भाजपा जॉइन करेंगे.
- शनिवार को पूर्व पीसीसी चीफ, पूर्व सांसद समेत दो विधायकों ने भाजपा जॉइन की थी.

09:34 AM

Chhattisgarh Elephant Attack
- हाथी के हमले में बुजुर्ग दंपति की मौत
- हाथी के घर तोड़ने के दौरान दोनों बुजुर्ग जान बचाकर भाग रहे थे
- दल से बिछड़ कर दो हाथी दरहोरा क्षेत्र में कर रहे थे विचरण
- प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के दरहोरा की घटना
- वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुटा

09:32 AM

Vallabh Bhawan Fire 
- वल्लभ भवन आगजनी में बड़ा खुलासा
- 10 साल की फाइलें जलकर खाक
- मंत्रालय आग मामले की जांच में जुटी टीम
-कई मंत्रियों के चैंबर पूरी तरह से जलकर खाक

08:52 AM

mppsc main exam
- एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा आज से
- मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा आज से 16 मार्च तक चलेगी.
- एमपीपीएससी की परीक्षाएं इंदौर, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, ग्वालियर, सतना, जबलपुर, छिंदवाड़ा,शहडोल, बड़वानी सागर जिले में केंद्र बनाए गए हैं.
- 6 हजार के आसपास प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे
- टोटल प्रदेश भर में 22 के आसपास परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

08:08 AM

Gwalior Girl Death
- ग्वालियर में हुआ दर्दनाक हादसा
- खदान में गिरने से ढाई साल की मासूम बच्ची की हुई दर्दनाक मौत
- सदमे में बच्ची की मां ने भी लगाई खदान में छलांग
- मोहल्ले वालों ने महिला को बचाया
- महिला गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती इलाज जारी
- किशन बाग बहोड़ापुर इलाके की घटना

07:31 AM

MP Kalash Yatra
-  नदी और जल संरक्षण को लेकर एमपी आज से शुरू होगी कलश यात्रा 
- सीएम मोहन यादव करेंगे शुरुआ 
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ करेंगे
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाल भोपाल में सुबह 10.बजे केन-बेतवा जल कलश यात्रा का शुभारंभ करेंगे.

07:12 AM

CM Mohan Yadav program 
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- सुबह 10:30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में पहुंचेंगे सीएम डॉक्टर मोहन यादव
- केन-बेतवा एवं पार्वती- कालीसिंध- चम्बल जल कलश यात्रा का शुभारंभ करेंगे सीएम
- नियुक्ति पत्र का वितरण, पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए क्रमपूर्व पदोन्नति प्रदान
-  11:30 मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आज 
- दोपहर 12:30 बजे मंत्रालय में राज्य वन्य प्राणी बोर्ड की बैठक 
- दोपहर 3 बजे दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल

07:09 AM

CM Mohan Yadav cabinet meeting
- सीएम मोहन यादव की कैबिनेट बैठक आज
- दोपहर 11 बजे कैबिनेट बैठक होंगी
-  लोकसभा चुनाव आचार संहिता से पहले कई योजना की लॉन्चिंग और प्रोजेक्ट को मंजूरी के आसार 
- लोकसभा चुनाव से पहले मोहन कैबिनेट की आखिरी बैठक

07:01 AM

Junior doctors on strike bhopal
-  हड़ताल की राह पर जूनियर डॉक्टर्स 
- 11 मार्च तक काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
- मांग पूरी नहीं होने पर इसके बाद ले सकते हैं बड़ा फैसला
- 1 लाख रुपये वेतन,एजुकेशन फीस कम करने की मांग 

06:59 AM

Damoh Road Accident
- दमोह में देर रात बड़ा सड़क हादसा
- इस हादसे में दो युवकों की हुई मौत
-  मामला दमोह देहात थाना क्षेत्र के सागर बायपास का
- अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे की वजह रहस्य

06:58 AM

vishnudeo sai jharkhand visit
-  आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे सीएम विष्णुदेव साय
- सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर झारखंड के देवघर पहुंचेंगे
- देवघर में बाबा बैद्यनाथ का करेंगे दर्शन
- इसके बाद एक्सक्लूसिव गार्डन देवघर में बैठक में शामिल होंगे सीएम साय
- झारखंड के ही दुमका में बूथ लेवल कार्यक्रम में शामिल होंगे, 

06:33 AM

Mohan Yadav Chhattisgarh visit
-   मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जाएंगे छत्तीसगढ़
-  12 मार्च को मुख्यमंत्री मोहन यादव का छत्तीसगढ़ दौरा 
-  रायपुर में बीजेपी लोकसभा कोर कमेटीं की लेंगे बैठक
- भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में बैठक उपरांत सदस्यों को करेंगे संबोधित
-  मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार छतीसगढ़ आएंगे मोहन यादव

06:32 AM

Mahadev App ED Action
-  रायपुर| महादेव ऐप मामले में गिरफ्तार आरोपी गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी आज होंगे पेश
-  7 दिन की रिमांड खत्म होने पर ईडी की टीम आज कोर्ट में करेगी पेश
-  रिमांड के दौरान पूछताछ में गिरीश और सूरज ने उगले कई राज
- लोटस 365 ऐप का खुलासा होने समेत रतनलाल जैन की संलिप्तता भी आई सामने

Trending news