Jyotiraditya Scindia: मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर में सिंधिया, CM के साथ देंगे बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2293801

Jyotiraditya Scindia: मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर में सिंधिया, CM के साथ देंगे बड़ी सौगात

MP News: मोदी 3.0 सरकार में केंद्रीय मंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं. यहां उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं. सिंधिया को संचार और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास मामलों का मंत्री बनाया गया है.

Jyotiraditya Scindia: मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर में सिंधिया, CM के साथ देंगे बड़ी सौगात

Madhya Pradesh News: केन्द्रीय संचार मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. यहां आज उनका रोड शो होगा.  राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से लेकर सिंधिया राजवंश की छत्री और गोरखी देवघर तक भव्य स्वागत होगा. केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज 3.15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सिंधिया सीधे अपने देवघर गोरखी मंदिर पहुंच कर पूजा-पाठ करेंगे.

देवघर से सिंधिया कटोराताल स्थित छत्री जाएंगे. अपनी मां स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. शाम 4.45 बजे सागर ताल पर जल गंगा संवर्धन अभियान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ शामिल होंगे.  इसके बाद शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम भी पहुंचेंगे, जहां मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. सिंधिया नाइट स्टे ग्वालियर में करेंगे और 16 जून को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

CM मोहन यादव भी होंगे शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आज ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे. यहां वे 179 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत सागर ताल पर जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान करेंगे. मध्यप्रदेश लीग-सिंधिया कप के उदघाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी मौजूद रहेंगे.

सिंधिया की बड़ी जीत
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस लोकसभा चुनाव में गुना सीट से जीत दर्ज की है. सिंधिया ने कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह को 5 लाख 40 हजार 929 वोटों से हराया है. सिंधिया ने पिछली मोदी सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री थे. इस बार उन्हें संचार और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास मामलों का मंत्री बनाया गया है.ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस की मनमोहन सिंह की सरकार में भी केन्द्रीय मंत्री रहे हैं. हालांकि वे बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे.

रिपोर्ट: करतार सिंह राजपूत

Trending news