Commercial LPG Cylinders Hike: सुबह-सुबह महंगाई का झटका! महंगा हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2135195

Commercial LPG Cylinders Hike: सुबह-सुबह महंगाई का झटका! महंगा हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

LPG Price Hike: मार्च के पहले ही दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं हुआ है.

Commercial LPG Cylinders Hike: सुबह-सुबह महंगाई का झटका! महंगा हुआ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर

Commercial LPG Cylinders Hike: मार्च के पहले ही दिन आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि OMCs ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. जिसमें 25.50 प्रति सिलेंडर की बढ़त देखने को मिली है. गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी और फरवरी में भी दाम बढ़ाए गए थे. अब नई दरें आज से लागू होंगी.

हवाई ईंधन के दाम भी बढ़े
तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन के दाम में भी बढ़ोतरी की है. हवाई ईंधन की कीमतों में 624.37 रुपये किलो प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. हवाई ईंधन की नई दरें आज से ही लागू हो सकती हैं.

जानिए कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम
नए रेट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1795 रुपये, जबकि कोलकाता में 1911 रुपये, मुंबई में 1749, चैन्नई 1960.50 और मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 1,777.50 रुपये हो गया है. बता दें कि इससे पहले फरवरी में 14 रुपए और जनवरी में 1.50 रुपए दाम बढ़े थे.

नहीं बढ़ी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि जो दाम बढ़े हैं वो 19 किलो कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है. घरेलू गैस सिलेंडर उसी रेट पर मिलेगा, जो अभी आप दे रहे हैं. जबकि कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने से बाहर का खाना, बाजार में बिकने वाली चीजों पर इसका असर पड़ेगा.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत
वहीं अगर घरेलू गैस सिलेंडर की करे तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 1053 रुपये है. कोलकाता में 1079 रु. और मुंबई में 1052.50 रु. चेन्नई में 1068.50 रुपए है. जबकि राजधानी भोपाल में 908.50 रुपये हैं.

Trending news