Amul Milk Price Hike: अमूल ने दूध के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है. बढ़े हुए दाम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है. जानिए कीमत
Trending Photos
नई दिल्ली: आम बजट (Budget 2023) पेश होने के दूसरे ही दिन आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल (Amul) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए पैकेट दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर (Amul milk price) की बढ़ोत्तरी कर दी है. अब अमूल की ओर से कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद बाकी कंपनियों के दूध के दाम बढ़ाने की संभावना तेज हो गई है.
दरअसल अमूल ने शुक्रवार की सुबह जो नई लिस्ट जारी की है उसमें आधा लीटर की कीमत 27 रुपये और एक लीटर ताजा दूध की कीमत 54 रुपये कर दी है. 2 लीटर की कीमत 108 रुपये , 6 लीटर की कीमत 324 रुपये कर दी है. वहीं अमूल गोल्ड आधा लीटर 33 रुपये, अमूल गोल्ड एक लीटर 66 रुपये हो गई है. अमूल गाय के दूध की बात करें तो आधा लीटर 28 रुपये, एक लीटर 56 रुपये हो गया है.
देखिए लिस्ट
Amul has increased prices of Amul pouch milk (All variants) by Rs 3 per litre: Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Limited pic.twitter.com/At3bxoGNPW
— ANI (@ANI) February 3, 2023
पहले भी बढ़े थे दाम
गौरतलब है कि गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रांड के नाम के साथ डेयरी के प्रोडक्ट बेचता है. साल 2022 में मदर डेयरी ने इससे पहले अगस्त में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था. इससे पहले मार्च 2022 में कीमतों में इजाफा हुआ था, फिर 15 अक्टूबर को भी दूध के दाम बढ़ाए गए थे. और अब आज यानी 3 फरवरी 2023 को एक बार फिर दूध की कीमतों ने आम आदमी को झटका दिया है.
अमूल दूध 3 रुपए तक महंगा हो गया।
पिछले 1 साल में '8 रुपए' दाम बढ़े हैं।
• फरवरी 2022: अमूल गोल्ड 58 रुपए लीटर
• फरवरी 2023: अमूल गोल्ड 66 रुपए लीटरअच्छे दिन
— Congress (@INCIndia) February 3, 2023
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
वहीं दूध की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि पिछले 1 साल में अमूल ने 8 रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए है. अच्छे दिन?