Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को हथोड़े से तोड़ता हुए नजर आ रहा है. आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं. जानिए इस वीडियो की सच्चाई क्या है?
Trending Photos
Ola Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति को बीच सड़क पर अपने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को तोड़ते हुए देखा जा रहा है. यह वीडियो कई लोग शेयर भी कर रहे हैं. हालांकि, वीडियो देखने वाले कुछ लोग हैरान हो रहे हैं कि यह व्यक्ति अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह क्यों तोड़ रहा है. स्कूटर तोड़ने का यह वीडियो X प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स के जरिए शेयर किया गया है.
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि सफ़ेद टी-शर्ट और नीली जींस पहने जो व्यक्ति स्कूटर तोड़ रहा है वह उस स्कूटर का मालिक है. कुछ दिन पहले उसका ओला स्कूटर खराब हो गया था. जिसे उसने ओला सर्विस सेंटर पर सही कराने के लिए छोड़ दिया था. जब वह व्यक्ति स्कूटर को लेने आया तो सर्विस सेंटर की ओर से उसके हाथ में 90 हजार रुपये का बिल थमा दिया गया. इस बात से गुस्साए ग्राहक ने हथोड़े से स्कूटर का कचूमर बना दिया.
यूजर्स ने लगाया ये आरोप
जब व्यक्ति स्कूटर को हथोड़े से तोड़ रहा था तब वहां से गुजर रहे लोग भी हैरान रह गए. इस दौरान लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद किसी यूजर ने X पर वीडियो को शेयर कर दिया. "शोरूम ने ₹90,000 का बिल बनाया, जिससे ग्राहक नाराज़ हो गया और उसने शोरूम के सामने ही स्कूटर तोड़ दिया." कमेंट बॉक्स में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने ओला पर अपने ग्राहकों का ध्यान न रखने का आरोप लगाया है, जिन्होंने हाल के महीनों में कंपनी द्वारा दी गई सेवाओं की आलोचना की है.
Viral Video: घोड़ी-बारात छोड़ ट्रक पर चढ़ा दूल्हा, ये हरकत देख हर कोई हैरान, सड़क पर फिल्मी ड्रामा
क्यो बोले यूजर्स
एक यूजर ने कहा, "यदि आप अपने ग्राहकों की बात नहीं सुनेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करेंगे, तो आप किसी भी व्यवसाय में सफल नहीं होंगे." जबकि दूसरे ने कहा- "किसी भी उपभोक्ता को कभी भी इस दुर्दशा का सामना नहीं करना चाहिए. दोपहिया वाहन खरीदने वाले अधिकांश लोग या तो मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग के होते हैं. यह आमतौर पर उनका पहला वाहन होता है और उनकी जीवन रेखा भी. ऐसी घटनाएं देखना दुखद हैं." हालांकि, ओला की ओर से वीडियो को लेकर कोई रिप्लाई नहीं दिया गया है. अब वीडियो में कंपनी पर लगाए गए आरोप कितने सत्य हैं इसकी पुष्टि Zee News नहीं करता है.