Amrit Bharat Station Yojna: पीएम मोदी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, बदल जाएगी इन रेलवे स्टेशनों की सूरत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2128433

Amrit Bharat Station Yojna: पीएम मोदी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, बदल जाएगी इन रेलवे स्टेशनों की सूरत

Amrit Bharat Station Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत 544 से ज्यादा स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. इसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन भी शामिल है.

Amrit Bharat Station Yojna: पीएम मोदी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को देंगे बड़ी सौगात, बदल जाएगी इन रेलवे स्टेशनों की सूरत

Amrit bharat station yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 26 फरवरी 2024 को पूरे देश में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 544 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही देशभर के 1585 से अधिक नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस योजना में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई रेलवे स्टेशन भी शामिल है, जिनकी सूरत अब जल्द बदलने वाली है.

मध्यप्रदेश को मिलेगी सौगात
पीएम मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत एमपी को भी बड़ी सौगात देंगे. इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों से प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों की शक्ल बदल जाएगी.  सीहोर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद रहेंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश में 77 हजार 800 करोड़ से अधिक की 32 परियोजनाएं शुरू होगी. प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश के 33 स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए शिलान्यास के साथ ही 133 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) एवं अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे.

इन स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया जाएगा. उनमें जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के पांच-पांच स्टेशन शामिल हैं. पुनर्विकास के लिए चयनित स्टेशनों में सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, साँची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, पिपरिया, इन्दौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खण्डवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं.

वहीं आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं. अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे. गौरतलब है कि रेल फाटकों को खत्म करने के लिए आरओबी/अंडरपास बनाया जाता है।

छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशन भी बदलेंगे
वहीं पीएम मोदी प्रधानमंत्री छतीसगढ़ में भी अमृत भारत स्टेशन के तहत पुनर्विकसित किए जा रहे.  प्रधानमंत्री मोदी में 21 स्टेशनों तथा 83 नए ब्रिज के लिए 2700 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. छत्तीसगढ़ के जिन रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलेगी उनमें कोरबा, रायगढ़, राजनांदगांव, सरोना, भाटापारा, डोंगरगढ़, भिलाईनगर, हथबंध, बिल्हा, बैकुंठपुर रोड, अम्बिकापुर, उसलापुर, पेंड्रारोड, जांजगीर नैला, चांपा, बाराद्वार, दल्लीराझरा, भानुप्रतापपुर, निपनिया, मंदिरहसौद एवं भिलाई स्टेशन शामिल है.

Trending news