Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चार दिन तक चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को एक और अहम जानकारी मिली है.
Trending Photos
Chhattisgarh Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चार दिन चले ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर आई है, अब तक 16 शव मिल चुके हैं, लेकिन इन शवों में बस्तर के खूंखार माओवादी सत्यम गावड़े का भी शव था, जिस पर 65 लाख रुपए का इनाम था. सत्यम बस्तर में एक्टिव माना जाता था और वह कई बड़े नक्सली हमलों में शामिल रहा है.
बस्तर में डिवीजन चीफ था सत्यम गावड़े
गरियाबंद में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने चार दिन तक ऑपरेशन चलाया था, जिसमें ड्रोन की मदद से टारगेट करके नक्सलियों को ढेर किया था, मुठभेड़ में मारा गया सत्यम छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र-ओडिशा बॉर्डर पर एक्टिव माना जाता था, माओ संगठन में उसे धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन का चीफ बनाया गया था. जिस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 25 लाख और ओडिशा पुलिस ने 20 लाख का इनाम रखा था, इसके अलावा तेलंगाना और महाराष्ट्र की तरफ से भी उस पर इनाम रखा गया था. इस तरह उस पर कुल 65 लाख का इनाम था. सुरक्षाबलों को लंबे समय से सत्यम की भी तलाश थी.
ये भी पढ़ेंः 'नेत्रा-2' जो बना 'लाल आतंक' का काल, कैसे नक्सलियों उनके गढ़ में ही ढेर कर रहे जवान
रायपुर रेंज आईजी ने की पुष्टि
ऑपरेशन के बाद नक्सलियों के शव जंगल से निकाले जा रहे थे, जिनमें सत्यम का शव भी शामिल था. इस बात की पुष्टि रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा की तरफ से की गई है, उन्होंने बताया कि नक्सलियों के संगठन में धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन सत्यम गावड़े भी मारा गया है. वह 2007 और 08 के बीच नक्सलियों के बीच तेजी से सक्रिए हुआ था, बीच में पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भी भेजा था, लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं मिल पाने की वजह से वह जेल से छूट गया था, जिसके बाद वह फिर से नक्सल गतविधियों में सक्रिए हुआ और तेजी से बस्तर में एक्टिव हुआ था, जिसके बाद वह अब जाकर ढेर कर दिया गया.
बता दें कि इस ऑपरेशन में कई बड़े नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है, जिसमें 1 करोड़ का इनामी नक्सली चलपति भी शामिल था, 60 साल का चलपति नक्सलियों का टॉप कमांडर था, जो नक्सलियों के एक पूरे संगठन को संचालित करता था, उसे भी सुरक्षाबलों ने ढेर किया था, हालांकि अभी तक पुलिस और सुरक्षाबलों की तरफ से पूरी जानकारी नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस मामले में सभी जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर की एंट्री से गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, BJP ने पलटवार में नहीं लगाई देर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!