धीरेंद्र शास्त्री मीडिया जीवी कथा वाचक हैं....! बागेश्वर बाबा पर क्यों भड़के कांग्रेस नेता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2616229

धीरेंद्र शास्त्री मीडिया जीवी कथा वाचक हैं....! बागेश्वर बाबा पर क्यों भड़के कांग्रेस नेता

Chhattisgarh News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए अभियान शुरू करने की बात कह चुके हैं. अब इस मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री और सरकार दोनों पर ही निशाना साधा है. 

धीरेंद्र शास्त्री मीडिया जीवी कथा वाचक हैं....! बागेश्वर बाबा पर क्यों भड़के कांग्रेस नेता

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए जब से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण सास्त्री ने पदयात्रा निकालने की बात कही है, जब से सियासत में बयानबाजी का दौर जारी है. इस मामले में अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री मीडिया जीवी कथा वाचक हैं.
अपने आप को सुर्खियों में रखना चाहते हैं. अगर छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है तो भाजपा की सरकार के लिए शर्म से डूबनी वाली बात है.

कांग्रेस नेता आनंद शुक्ला ने कहा कि डबल इंजन की सरकार धर्मांतरण रोक नहीं पा रही है. जो सरकार धर्मांतरण के लिए बड़ी बड़ी बात करती थी, अब धीरेंद्र शात्री जैसे आदमी को पदयात्रा निकालनी पड़ रही है. 

धान खरीदी पर सरकार पर साधा निशाना
शुक्ला ने आगे कहा कि सरकार ने धान खरीदी का पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ने का दावा किया है. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पैदावार के लिए किसानों की उत्सुकता बढ़ी. हमारी सरकार ने पच्चीस सौ रुपये धान की ख़रीदी निर्धारित की. अभी केवल 145 मीट्रिक धान की खरीदी हुई है. 160 लाख टन का लक्ष्य साय सरकार ने रखा है. ये तीन दिन में कैसे पूरा होगा? इसके लिए समय बढ़ाना चाहिए. साय सरकार धान खरीदी के लिए दस दिन और बढ़ाये.

पंचायत चुनाव पर छिड़ी रार
कांग्रेस से पहले भाजपा  कैंडिडेट का ऐलान करेगी...! रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस बयान पर शुक्ला ने कहा कि काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती. भाजपा की हांडी दो बार विधानसभा और लोकसभा में चढ़ चुकी है. जनता समझ चुकी है कि इनको भाजपा ने ठगा है. इससे जनता हताश और निराश है. भाजपा ने जनता को छला है. ये आज ही कैंडिडेट घोषित करदे, लेकिन जनता चुन चुन के इनके कैंडिडेट को हराएगी.

रायपुर से राजेश निशाद की रिपोर्ट

Trending news