Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंकी पॉक्स (एम-पॉक्स) को लेकर राज्य में एडवाइजरी जारी कर दी है, जिसके बाद प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है.
Trending Photos
Monkey Pox: छत्तीसगढ़ में भले ही मंकी पॉक्स का अब तक एक भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है. जिसके तहत सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मंकी पॉक्स को लेकर सरकार अलर्ट हैं और गांव-गांव में कैंप लगाकर जांच की जाएगी, जबकि लोगों के लिए इस बीमारी से जागरूक रहने के बारे में भी बताया जाएगा. बता दें कि WHO ने मंकी पॉक्स को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया हुआ है.
छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में भी लगेंगे कैंप
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में भी कैंप लगेंगे और लोगों को जागरूक किया जाएगा. क्योंकि अब तक भले ही राज्य में कोई केस नहीं आया है, लेकिन मंकी पॉक्स को लेकर लोगों को अलर्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव-गांव में जाकर लोगों को इसके बारे में बताएंगे. प्रदेश में मंकी-पॉक्स सर्वे-लेंस किया जाएगा, जिसके लिए हर जिले में जिला स्तरीय रैपिड रिस्पॉन्स टीम भी बनाई जाएगी. जबकि छत्तीसगढ़ में आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जाएगी, अगर कोई व्यक्ति किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में भी आता है तो इसकी ट्रैसिंग कराई जाएगी. जबकि 21 दिनों तक मरीज की भी ट्रैसिंग चलेगी.
क्या है मंकी पॉक्स बीमारी
दरअसल, मंकी पॉक्स बीमारी एक वायरस की वजह से होती है, जिस तरह से स्मॉलपॉक्स (चेचक) जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में माता भी बोला जाता है, उसी तरह की यह बीमारी होती है. मंकी पॉक्स में शरीर पर लाल-लाल दानेदार चिट्टे आ जाते हैं. हालांकि यह चेचक की तरह घातक नहीं होता है, लेकिन फिर भी ध्यान देने की जरुरत रहती है. यह बीमारी बंदरों से इंसानों में फैलती है. खास बात यह है कि मंकी पॉक्स और चेचक बिल्कुल अलग-अलग बीमारी हैं, ऐसे में मरीजों को जांच की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट
पिछले कुछ दिनों मेंमंकी-पॉक्स पश्चिम अफ्रीकी देशों में मिला है, जबकि भारत के केरल राज्य में भी इसके मरीजे मिले हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
मंकी पॉक्स के लक्षण
सावधानी बरतने की सलाह
डॉक्टरों ने फिलहाल इस मामले में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. किसी भी तरह से बुखार और फ्लू के मरीजों के संपर्क में नहीं रहने की सलाह दी है. इसके अलावा साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान देने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में बुक हुई कार, अचानक हुई गायब, मध्य प्रदेश के जबलपुर में खुला राज
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!