बर्फीली हवाओं ने MP को किया कंपकंपा, पचमढ़ी-मंडला समेत कई जिलों में गिरा पारा, जानें ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2520330

बर्फीली हवाओं ने MP को किया कंपकंपा, पचमढ़ी-मंडला समेत कई जिलों में गिरा पारा, जानें ताजा अपडेट

MP Weather Update Toady: मध्य प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. पचमढ़ी समेत कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बर्फीली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड और बढ़ने की संभावना है.

बर्फीली हवाओं ने MP को किया कंपकंपा, पचमढ़ी-मंडला समेत कई जिलों में गिरा पारा, जानें ताजा अपडेट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. पचमढ़ी समेत कई शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बर्फीली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के चलते ठंड और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आ सकती है. बढ़ती ठंड के कारण राजधानी भोपाल के कई प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें: आज परेशान हो सकते हैं कर्क, वृषभ राशि वाले लोग; इनके लिए अच्छा हो सकता है दिन

कैसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम
बर्फीली हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. सोमवार सुबह पचमढ़ी, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों का तापमान 12 डिग्री तक गिर गया था. मंडला और उमरिया में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. भोपाल में कड़ाके की ठंड के चलते कई निजी स्कूलों का समय बदल दिया गया है, जल्द ही सरकारी स्कूलों का समय भी बदल सकता है. मौसम विभाग ने 20 नवंबर से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से सुबह और शाम दोनों वक्त कोहरा और ठंड बढ़ेगी.

यहां देखें तापमान
सोमवार सुबह मंडला जिले में 10 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. उमरिया में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर में 12 डिग्री, पचमढ़ी में 12.5 डिग्री और भोपाल, इंदौर, सिवनी और बालाघाट में 13 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

इस दिन से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 दिनों में प्रदेश में और अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. इसके चलते कई जिलों में दिन के तापमान में भी गिरावट आएगी. फिलहाल मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में दिन का औसत तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस है. वहीं 20 नवंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें; एंजॉय करें और बढ़ाएं ज्ञान, फ्री रहेगी एंट्री, चाहे घूमो म्यूजियम, किला या ताजमहल

भोपाल में AQI 300 के पार
भोपाल में प्रदूषण का स्तर दिल्ली जैसा हो गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच जाने के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है. प्रदूषण का मुख्य कारण कूड़ा-कचरा और पराली जलाना है. बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.

Trending news