Vishwas Sarang at Emerging Madhya Pradesh: शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की जाएगी. ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां मरीजों के लिए इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करेगा.
Trending Photos
Emerging Madhya Pradesh: इमर्जिंग मध्यप्रदेश के मंच पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग आज पहुंचे.वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए शिक्षा चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि राहुल गांधी गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं.वह ₹40 हजार की टीशर्ट पहनकर यात्रा निकाल रहे हैं.विश्वास सारंग ने कहा कि जिन लोगों ने देश को तोड़ने की बात की वो देश को जोड़ने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी 40 हजार की टीशर्ट पहनकर देश को जोड़ने की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी 40 हजार की टीशर्ट पहनकर देश की गरीब जनता का मजाक उड़ा रहे हैं.करोड़ों रुपए के कंटेनर में पदयात्रा की जा रही है.इसका देश की गरीब जनता से कोई सरोकार नहीं है. आटे को लीटर में बताने वाला व्यक्ति की पदयात्रा पर ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.बड़े मंदिरों में जाना और राम मंदिर और राम सेतु तोड़ने का षड़यंत्र करना नहीं चलेगा.
इस बार बहुत ज्यादा बारिश हुई
वहीं मध्य प्रदेश में भारी बारिश पर विश्वास सारंग ने कहा कि इस बार बहुत ज्यादा बारिश हुई.जिसके चलते जलभराव की समस्या हुई. अपने विधानसभा क्षेत्र की बात करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र नरेला में 2012 में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या हुई थी. उसके बाद मैंने खुद इंजीनियरों के साथ बैठकर विधानसभा का ड्रेनेज सिस्टम बनाया था क्योंकि मैं खुद इंजीनियर हूं. उसके बाद 2022 तक जलभराव की समस्या नहीं हुई, लेकिन इस साल इतनी ज्यादा बारिश हुई कि ड्रेनेज सिस्टम भी नाकाफी साबित हुआ.
आत्महत्या की रोकथाम को लेकर ये बोले
आत्महत्या की रोकथाम को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि आत्महत्या जैसी समस्या की बात करते हैं तो उसमें कहीं न कहीं हताशा, निराशा और जिंदगी में सक्सेस न मिलना और बहुत सी समस्याएं हो सकती.इसलिए दुनिया में इस चीज को लेकर बहस हो रही है कि हैप्पीनेस इंडेक्स कितनी है और शिवराज सिंह सरकार द्वारा स्थापित आनंद विभाग इसी चीज पर काम करता है और इसका उद्देश्य यही है कि लोग खुश रहें.
रोबोटिक सर्जरी करने वाला एमपी देश का पहला राज्य होगा
मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की जाएगी. ऐसा करने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य होगा जहां मरीजों के लिए इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल करेगा. इससे मरीजों को अच्छा इलाज मिलेगा और डॉक्टर्स की भी मदद मिलेगी.
राष्ट्र भक्तों की बात करने पर कांग्रेस के पेट में दर्द
कांग्रेस के आरोपों और शिक्षा के भगवाकरण पर शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस की यही समस्या है, देश की बात करो या हिंदू की बात करो तो कांग्रेस को भगवाकरण लगता है. कांग्रेस नेहरू के आगे नहीं निकल पाई. हम अगर राष्ट्र भक्तों की बात करते हैं तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है.