Viral Video: सोशल मीडिया पर एक स्कूटी वाली लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रही लड़की के साथ ऐसा हुआ, कि वह अचानक से नीचे गिर जाती है. देखिए वायरल वीडियो...
Trending Photos
Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कब क्या वायरल हो जाए और कब किसका कौन सा वीडियो देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. सबसे अधिक लड़ाई, डांस जुगाड़ और स्टंट का वीडियो वायरल होता है. कभी-कभी कुछ ऐसे मजेदार वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद करते हैं. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक लड़की पेट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में तेल भरवाती नजर आ रही है. उसी दौरान उसके साथ जो हुआ, उसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के तरह से रिएक्शन दे रहे हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया जो वीडिया वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़की पट्रोल पंप पर अपनी स्कूटी में तेल भरवा रही है. तभी उसके पीछे एक दूसरी लड़की अपनी स्कूटी को लेकर अपनी बारी के आने का इंतजार करती दिखती है. जैसे ही दूसरी लड़की को लगता है कि उसकी बारी आ गई. वह अपनी स्कूटी को लेकर आगे जाने लगती है. इस दौरान लड़गी की स्कूटी ऑन थी और वो रेस दे देती है. फिर क्या स्कूटी लड़की से संभल नहीं पाती है, इतने में स्कूटी पेट्रोल भरने वाले युवक से टकरा जाती है. इस दौरान वहां मौजूद दूसरा युवक तो उसकी स्कूटी को संभाल लेता है. मगर वहां पहले से तेल भरवा रही लड़की बैलेंस खोकर गिर जाती है.
देखिए वायरल वीडियो
The world is not safe from female scooty riders pic.twitter.com/1k4tBDgVxP
— Ambar (@Ambar_SIFF_MRA) December 3, 2024
यूजर कर रहें कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Ambar_SIFF_MRA नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, (The world is not safe from female scooty riders) 'यह दुनिया महिला स्कूटी राइडर्स से सुरक्षित नहीं है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- स्कूटी ही महिला स्कूटी राइडर से सुरक्षित नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा- नारी ही दूसरी नारी की दुश्मन है. वहीं एक यूजर ने लिखा- SUV में बैठे पुरुष ज्यादा नुकसान करते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा- तब भी थार और केटीएम वाले छपरी से सेफ है.
ये भी पढ़ें- बंदरों का महिला पर हमला, बालों से बुरी तरह खींचा, देखें डरा देने वाला वायरल वीडियो