viral news-इंटरनेट पर कॉलेज स्टूडेंट के बर्थडे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें हॉस्टल के दोस्तों ने मिलकर एक लड़के का ऐसा बर्थडे सेलिब्रेट किया जिसका वीडियो देख हर कोई चौंक गया. हालांकि यह सेलिब्रेशन कम और टॉर्चर ज्यादा लग रहा है.
Trending Photos
viral video- अक्सर लोग कहते हैं कि हॉस्टल की लाइफ सबसे बेस्ट होती है. जिन लोगों ने हॉस्टल में जिंदगी बिताई है उन लोंगो का कहना है कि उससे बढ़िया दोस्त जीवन में कभी नहीं मिलते है. लड़कों के हॉस्टल में हर तरह की मौज-मस्ती होती है, जो लड़कियों के हॉस्टल में नहीं होती है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में बॉयस हॉस्टल की मौज-मस्ती साफ दिखाई दे रही है.
हालांकि वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि यह बर्थडे सेलिब्रेशन कम और टॉर्चर ज्यादा है.
वायरल वीडियो
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सबसे पहले लड़कों ने बॉयज हॉस्टल के वॉटल कूलर से बर्फीला पानी बाल्टी में भरते हैं. उन्होंने अपने फोन से पहले टेम्प्रेचर दिखाया जो कि 12 डिग्री सेल्सियस तापमान था. फिर सारे लड़के बाल्टी, रस्सी लेकर लड़के के कमरे में पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने लड़के के कपड़े उतार दिए और उसके हाथ-पैर बांध दिए. पानी डालते ही लड़का घबरा जाता है और ठंड से कांपने लगा. उसके बाद लड़कों ने उसे कमरे के बाहर कुछ देर छोड़ दिया इसके बाद से फिर अंदर लेकर आए. बाद में उसका केक कटवाया और उसे कपड़े पहनाए. बीच में लड़का कंबल ओढ़कर डांस भी करते हुआ नजर आया. उसके बाद लड़कों ने छोटे बच्चे की तरह लड़के को तैयार किया, उन्होंने उसे पाउडर लगाया, काजल लगाया और बिस्तर पर लिटाकर प्यार करने लगे.
जमकर हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम यूजर निमील @nimeeeeeel ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को 73 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कहा कि बर्थडे नहीं है, बल्कि टॉर्चर है. दूसरे यूजर ने कहा कि ये शख्स किस्मतवाला है कि उसके पास इतने अच्छे दोस्त है. तीसरे यूजर ने कहा कि आपको दुश्मन की जरुरत है जब आपके पास ऐसे दोस्त हैं.