Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों के लोगों को काटने का मुद्दा एक बार फिर से उठ गया है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस मामले में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है.
Trending Photos
Uma Bharti Letter To CM Mohan: भोपाल समेत मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों का मुद्दा एक बार फिर से जोर पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने इस मामले में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है, पूर्व सीएम ने इस मामले में नाराजगी जताई है. उन्होंने इस पत्र में राजधानी भोपाल में स्ट्रीट डॉग्स के हमलों का मुद्दा उठाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
'नियमानुसार कठोरतम दंड दीजिए'
उमा भारती ने सीएम मोहन यादव को भेजे पत्र में आवारा कुत्तों का मुद्दा उठाते हुए लिखा 'पूरे प्रदेश में खासकर राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों के आम लोगों को काटने या फिर बच्चों को खा जाने का मुद्दा आपकी जानकारी में होगा. जिन बच्चों को आवारा कुत्तों ने खाया है, उनका परिवार बेहद कमजोर स्थिति में है. उनसे बातचीत में यह बात भी सामने आई है कि जिन कंपनियों के काम में वह लगे रहते हैं, वहां बच्चों और महिलाओं के संबंध में बनाई गई श्रमिक नीतियों का सही ढंग से पालन नहीं होता है. जिस तरह से बच्चे को आवारा कुते खींचकर ले गए वह आक आपराधिक लापरवाही कंपनी की भी है. जिस देश में गरीब बच्चों को कुत्ते खा जा यह व्यवस्था देश और समाज के लिए कलंक है.'
उमा भारती ने पत्र में लिखा 'हम सभी पशु-पक्षी और प्रकृति के प्रेमी हैं, लेकिन मेरा आपसे अनुरोध है कि इस तरह की समस्याओं का समाधान जरूर निकाला जाना चाहिए. इसके अलावा समाधान में अड़चन बनने वाले नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी नियमानुसार कठोरतम दंड की कार्रवाई होनी चाहिए.'
समाधान निकालने का दिया आश्वासन
हालांकि उमा भारती के पत्र के बाद इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन सरकार की तरफ से दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ही दी है. उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'मैंने पूरे प्रदेश में खासकर भोपाल में श्वानों के द्वारा लोगों को काटने या बच्चों को खा जाने के संबंध में आज दोपहर में 12:00 बजे एक पत्र मुख्यमंत्री महोदय को लिखा. पत्र लिखने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से ही इस इस पर कार्यवाही प्रारंभ हुई तथा मुझे भोपाल जिला कलेक्टर का फोन आया तथा यह तय हुआ है कि कल इस संबंध में भोपाल नगर निगम के अधिकारियों के साथ मैं बैठूंगी एवं इस विकराल समस्या का व्यावहारिक समाधान निकालने का प्रयास होगा. इस कठिन समस्या के समाधान निकालने के लिए इतनी शीघ्रता दिखाने के लिए मैं अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री जी डॉ मोहन यादव जी को साधुवाद देती हूं. मुझे यकीन है कि भोपाल में इस समस्या का एक ऐसा समाधान निकलेगा जो मध्य प्रदेश के महानगरों के लिए एक मॉडल बन जाएगा. इस संबंध में आप भी भोपाल नगर निगम को सुझाव दे सकते हैं.'
उमा भारती ने की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात
बता दें कि 10 जनवरी को राजधानी भोपाल के मिनाल रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित पार्क क्षेत्र में एक मासूम बच्चे को आवारा कुत्ते खींच ले गए थे, कुत्तों के लौचने से 7 महीने के मासूम केशव की मौत हो गई थी. जिसके बाद 13 दिन बाद होशंगाबाद रोड पर भी इसी तरह की घटना हुई थी. घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी. बता दें कि भोपाल के अलावा पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. जिसमें आवारा कुत्तों ने मासूम बच्चों और लोगों को अपना शिकार बनाया था. ऐसे में उमा भारती के पत्र के बाद यह मुद्दा फिर से उठता हुआ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में BJP का नया प्लान, CM मोहन समेत मंत्रियों को मिली नई जिम्मेदारी