Viral Jokes: नई नवेली दुल्हन ने ससुर से की ऐसी बात, पढ़कर हो जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1237942

Viral Jokes: नई नवेली दुल्हन ने ससुर से की ऐसी बात, पढ़कर हो जाएंगे हैरान


Viral Jokes: आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार (jokes) चुटकुले लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

Viral Jokes: नई नवेली दुल्हन ने ससुर से की ऐसी बात, पढ़कर हो जाएंगे हैरान

Viral Jokes: हमारे दैनिक जीवन में जहां अच्छे स्वास्थ के लिए अच्छे खानपान की आवश्यकता होती है. उसी तरह मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हमें हंसने की आवश्यकता होती है. लेकिन हमें हंसने के लिए कोई न कोई वजह होनी चाहिए, क्योंकि बिना वजह का कोई हंस नहीं सकता है. इन्हीं वजहों की तलाश में हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला.

1. एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने 
अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा..
ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलाइची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता..
बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूंगी…
अगली बार इलायची खत्म होने पर
बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है, बजार से लेते आना 
ससुर बेहोश....

2. टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया..
विषय था आलस्य क्या है?
एक बच्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
यही आलस्य है..

3.एक नए शादीशुदा जोड़े के घर कोई मेहमान बनकर आया. दोनों पति-पत्नी ने बढ-चढकर उनका स्वागत किया. चार-पांच दिन रहकर अतिथि चले गए.
पत्नी पति से- क्यों जी, वे तुम्हारे कौन से रिश्तेदार थे?
पति यह सुनकर बेहोश हो गया. होश में आने के बाद…
पति- मैं तो समझ रहा था कि वे तुम्हारे रिश्तेदार हैं.

4. कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस- छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी. ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी- सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस- कितने दिन की छुट्टी चाहिए?

5. एक दिन संता दिल्ली से लखनऊ जाने को ट्रेन में चढ़ा, रात काफी हो गई थी और सभी डिब्बा खचाखच भर हुआ था
संता को बैठने तक की जगह नहीं मिली, तो उसने एक तरकीब लगाई और सांप... सांप... सांप... कर चिल्लाना शुरू कर दिया
लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए, 5 मिनट में पूरा डिब्बा खाली हो गया.
वो ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगा कर लेट गया, थकान और रात थी तो जल्दी सो गया…
सवेरा हुआ, चाय, चाय की आवाज सुनकर उठा और चाय ली..
संता ने चाय वाले से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है ?
तो चाय वाले ने बताया, दिल्ली है…
फिर पूछा, दिल्ली से तो रात को चले थे?
चाय वाला बोला- इस डिब्बे में सांप निकल आया था ..इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया गया था.
संता बेहोश...

(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना और मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.) 

Trending news