पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा, TI को एसपी ने किया संस्पेंड, समझाइश के बाद धरना समाप्त
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2579921

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा, TI को एसपी ने किया संस्पेंड, समझाइश के बाद धरना समाप्त

madhya pradesh news-देवास जिले के सतवास में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. मौत के परिजनों और लोगों ने हंगामा करते हुए थाने के घेराव किया. लोगों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी, मामले में एसपी ने टीआई को सस्पेंड कर दिया. 

 

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद हंगामा, TI को एसपी ने किया संस्पेंड, समझाइश के बाद धरना समाप्त

mp news-सतवास में शनिवार को पुलिस हिरासत में एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. युवक के फांसी लगाने के कोशिश के बाद उसे अस्पताल ले जाया  गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत के बाद परिजनों और लोगों ने जमकर हंगामा किया. एसपी ने मामले में न्यायिक जांच के आदेश देते हुए टीआई को सस्पेंड कर दिया. 

मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सतवास पहुंचे और अनशन पर बैठ गए.

क्या है मामला 
मालागांव का रहने वाला मुकेश पिता गबूलाल लोंगरे के खिलाफ एक महिला ने गाली-गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले में पुलिस ने शनिवार को मुकेश को हिरासत में लिया था. शाम को उसकी मौत के खबर मिलते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों और लोगों ने थाने का घेराव किया,  मामला बढ़ता देख आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया गया. दर्शन में कांग्रेस और आजाद समाज पार्टी के नेता भी शामिल हुए. 

पुलिस पर रिश्वत का आरोप
मृतक मुकेश के भांजे ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. उसका कहना है कि शनिवार शाम 4 बजे दो पुलिसकर्मी  हमारे मामा को लेकर गए और उनके साथ मारपीट की. ASI सिद्धनाथ सिंह बैस ने हमसे  6 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. हम पैसों के इंतजाम कर वापस थाने लौटे तो देखा की मामा की मौत हो चुकी थी. शिवराम ने बताया कि धाराएं कम करने के लिए पुलिसवालों ने रिश्वत की मांग की थी. मौते होने के बाद बिना जानकारी दिए मामा की बॉडी को मॉर्च्युरी में रखवा दिया  और बाहर से ताला लगा दिया. 

TI को किया सस्पेंड 
एसपी पुनीत गेहलोद का कहना है की 26 दिसंबर महीला की शिकायत के बाद शाम 6 बजे मुकेश थाने पहुंचा , कुछ देर बाद गले में बंधे गमछे को ग्रिल से बांधकर उसने फांसी लगाने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से उतारा और सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में एसपी ने थाने के टीआई को सस्पेंड कर दिया है. 

परिजनों की मांग 
थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे परिजनो ने प्रशासन से मांग की है. परिजनों की मांग है की मृतक के दो बच्चों के नाम पर 11 एकड़ जमीन और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ 25 लाख रुपए मुआवजा भी दिया जाए. पुलिस ने सीसीटीवी के साथ थाने का वो कमरा भी दिखाया जहां मुकेश ने फांसी लगाने की कोशिश की थी. 

समझाइश के बाद धरना खत्म
मामले में प्रशासन की समझाइश और आश्वासन के बाद धरना समाप्त हो गया. पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार न्यायिक जांच के बाद और भी पुलिसकर्मियों पर गांज गिर सकती है. न्यायिक जांच के बाद आगे के कार्रवाई की जाएगी. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप जाएगा. 

यह भी पढ़े-कांग्रेस विधायक के पति और पूर्व सांसद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news