CM के सामने खुली आवास योजना की पोल, शख्स ने कहा- 5000 देने पर मिलता है मकान का पैसा
Advertisement

CM के सामने खुली आवास योजना की पोल, शख्स ने कहा- 5000 देने पर मिलता है मकान का पैसा

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि चिंता मत करो उसको जेल भिजवा दूंगा. 15-16 महीने में जो लोग बिगड़ गए थे उसके बाद मैं कोरोना में लग गया था. अब चिंता मत करो मामा डंडा लेकर निकल गया है, जो भी कोई गड़बड़ करेगा वह जेल जाएगा.

CM के सामने खुली आवास योजना की पोल, शख्स ने कहा- 5000 देने पर मिलता है मकान का पैसा

प्रमोद सिन्हा/खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में मुख्यमंत्री की सभा को सुनने आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के सामने ही हकीकत का आईना दिखा दिया. जब मुख्यमंत्री गरीबों को आवास देने वाली योजना का बखान कर रहे थे और नाम जुड़वाने की बात कर रहे थे, तभी सभा में बैठे एक व्यक्ति ने कह दिया कि, नाम जुड़वाने के बाद भी जो व्यक्ति 5000 देता है उसी को मकान मिलता है. इस पर शिवराज कांग्रेस की तत्तकालीन सरकार पर भड़क गए.

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि चिंता मत करो उसको जेल भिजवा दूंगा. 15-16 महीने में जो लोग बिगड़ गए थे उसके बाद मैं कोरोना में लग गया था. अब चिंता मत करो मामा डंडा लेकर निकल गया है, जो भी कोई गड़बड़ करेगा वह जेल जाएगा.

MP उपचुनाव में ''योगी आदित्यनाथ'' की एंट्री, विजयवर्गीय के साथ पहुंचे

मुख्यमंत्री खंडवा लोकसभा उपचुनाव में जावर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान वह हर गरीब को रहने के लिए आवास का पट्टा देने की बात कह रहे थे. मुख्यमंत्री मकान के पट्टे के लिए आवास प्लस सर्वे में नाम जुड़वाने की बात कह रहे थे. तभी सामने बैठे एक व्यक्ति ने यह हकीकत बयां कर दी. हालांकि शिवराज ने माहौल संभालते हुए कहा कि उसका जेल भिजवा देंगे. कोरोना में व्यस्त था. अब डंडा लेकर निकला हूं. सबको जेल भेजूंगा. शिवराज के इस आश्वासन पर जनता ने जमकर तालियां बजाईं.

MP By Election: उपचुनाव में उतारे गए उम्मीदवारों में कोई करोड़पति तो कोई है कर्जदार

WATCH LIVE TV

Trending news