बीते साल अपराधियों पर चला शिवराज सरकार का चाबुक! आंकड़े देखकर आप भी करेंगे तारीफ
Advertisement

बीते साल अपराधियों पर चला शिवराज सरकार का चाबुक! आंकड़े देखकर आप भी करेंगे तारीफ

इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा और ओएसडी गृह अशोक अवस्थी समेत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मौजूद रहे.

बीते साल अपराधियों पर चला शिवराज सरकार का चाबुक! आंकड़े देखकर आप भी करेंगे तारीफ

आकाश द्विवेदी/भोपालः सोमवार को गृह विभाग की बैठक हुई. इस बैठक में बीते साल की उपलब्धियों के आंकड़े पेश किए गए. इन आंकड़ों के मुताबिक बीते साल प्रदेश सरकार ने अपराधियों पर जमकर चाबुक चलाया. शराब माफिया, भू-माफिया, रेत माफिया के खिलाफ खूब कार्रवाई की गई. बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए कि अपराधियों की कार्यप्रणाली के आधार पर डाटाबेस तैयार किया जाए और अपराधों पर सख्ती से लगाम कसी जाए. 

अपराधियों पर सख्त एमपी सरकार
आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने बीते साल 2021 में शराब माफियाओं से 13 लाख लीटर शराब जब्त की और उनके खिलाफ एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए. 
भू-माफियाओं के कब्जे से 14 हजार 786 एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई गई. 
रेत माफियाओं के 4 हजार 772 चार पहिया वाहन जब्त किए गए. 
बीते साल प्रदेश में 5100 ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की गई और मिलावटखोरी करने वाले 61 लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई. 
अपराधों में लिप्त 304 अपराधियों को उम्रकैद की सजा दिलाई गई. 
चिटफंड कंपनियों के निवेशकों को 152 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वापस कराई गई.  

इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा और ओएसडी गृह अशोक अवस्थी समेत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मौजूद रहे.

Trending news