शाजापुर जिले के एक गांव में दलित छात्रा स्कूल जाने से रोकने का मामला सामने आया है. घटना के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई. वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार घटना की जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
मनोज जैन/शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां एक गांव में दलित लड़की को स्कूल जाने से रोके जाने के मामले को लेकर समुदाय के लोगों ने एसपी कार्यालय पर जाकर घटना का विरोध किया. बताया जा रहा है कि लड़की जब स्कूल जा रही थी, तभी उसे गांव के कुछ लड़कों ने रोककर स्कूल जाने से रोका. इस दौरान मारपीट की घटना भी हुई. जिसको लेकर लड़की के परिजनों और समाज के लोगों ने एसपी के नाम एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवार की सुरक्षा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला शाजापुर जिले के ग्राम बावलियाखेड़ी का है, यहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय छात्रा को गांव के दबंग युवकों ने स्कूल जाने से रोका और इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों की ओर से लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए और लाठियों से हमला होने लगा. इस विवाद का वीडियो भी सामने आया जिसमें दोनों पक्षों में लाठियां चल रही है. विवाद में कई महिलाएं भी दिखाई दे रही है.
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
घटना के बाद शाजापुर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया. एडिशनल एसपी टीएस बघेल ने बताया कोतवाली पुलिस ने एक पक्ष के सात एवं दूसरे पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. वहीं मामले के विरोध में अखिल भारतीय बलाई समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने उक्त मामले में प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया और कहा सीएम बेटी पढ़ाओ का नारा दे रहे हैं, ऐसे में कैसे बेटियां पढ़ पाएंगी. उन्होंने प्रशासन पर दबंगों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल भी हुए हैं. कोतवाली पुलिस ने बताया कि बावलिया इलाके में रहने वाली लक्ष्मी मेवाड़ा स्कूल जा रही थी. इस दौरान गांव के ही माखन, कुंदन सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने उसके स्कूल जाने का विरोध किया. इसके बाद ही विवाद की शुरूआत हुई. वहीं घटना में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें जिला अस्पताल शाजापुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर जू को मिला सांपों का राजकुमार, बेहद खूबसूरत है 12 फीट लंबा किंग कोबरा