दर्द से कराह रही महिलाओं के साथ जानवरों जैसा बर्ताव; नसबंदी के बाद एंबुलेंस में 16 को ठूंसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2547121

दर्द से कराह रही महिलाओं के साथ जानवरों जैसा बर्ताव; नसबंदी के बाद एंबुलेंस में 16 को ठूंसा

mp news-मध्यप्रदेश के सतना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां महिला मरीजों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया गया है, एक ही एंबुलेंस में नसबंदी के बाद 16 लोगों को ठूंसा गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी में नसबंद का कैंप लगाया गया था. 

दर्द से कराह रही महिलाओं के साथ जानवरों जैसा बर्ताव; नसबंदी के बाद एंबुलेंस में 16 को ठूंसा

madhya pradesh news-सतना से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नसबंदी कैंप में महिलाओं का ऑपरेशन कर जबरदस्ती एंबुलेंस में ठूंसा गया. ऑपरेशन के बाद दर्द से कराह रही 16 महिलाओं को एक ही एंबुलेंस में जानवरों की तरह ठूंस दिया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में एक आशा वर्कर महिलाओं को एंबुलेंस में ठूंसती हुई नजर आ रही है. 

 

मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक को हटा दिया है, वहीं मामले की जांच कराई जा रही है. 

 

क्या है पूरा मामला

सतना जिले के कोठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एलटीटी कैंप लगाया गया था. इस कैंप में स्थानीय महिलाओं के साथ अन्य इलाकों से भी महिलाएं नसबंदी कराने के लिए पहुंची थी. इस कैंप में करीब 32 महिलाओं की नसबंदी की गई, ऑपरेशन के बाद महिलाओं को उनके घर छोड़ने लिए एक एंबुलेंस को बुलाय गया था. लेकिन हैरानी की बात ये है कि सभी महिलाओं को छोड़ने के लिए एक ही एंबुलेंस बुलाई गई. 

 

जानवरों जैसा किया बर्ताव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के ऑपरेशन के बाद एक साथ 16 महिलाओं को एक एम्बुलेंस में ठूस दिया गया. ऑपरेशन के बाद महिलाएं दर्द से कराह रही थी, इस पूरी घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया. 108 एम्बुलेंस में महिलाओं को इतनी बुरी तरह से ठूंसकर ले जाया जा रहा था कि यह दृश्य बेहद शर्मनाक था. जब युवक वीडियो बना रहा था, तब एम्बुलेंस चालक ने उसे मोबाइल छीनने की कोशिश की और फिर एम्बुलेंस को मौके से फरार हो गया. 

 

विभाग ने की कार्रवाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से भेड़-बकरियों की तरह महिलाओं को एंबुलेंस में बैठाया जा रहा है. इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने कहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी का यह वीडियो हमारे संज्ञान में आया है, जिसमें 108 एंबुलेंस के चालक को हटा दिया गया है और मामले की पूरी जांच के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news