उज्जैन की साध्वी ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- बहन-बेटियों की नहीं हो रही सुनवाई
Advertisement

उज्जैन की साध्वी ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- बहन-बेटियों की नहीं हो रही सुनवाई

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उज्जैन में साधु-संतों के बीच आश्रम पर कब्जे का मुद्दा गरमाया है. निरंजनी अखाड़े से महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने सीएम शिवराज पर बड़ा आरोप लगाया.

उज्जैन की साध्वी ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप, बोली- बहन-बेटियों की नहीं हो रही सुनवाई

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उज्जैन में साधु-संतों के बीच आश्रम पर कब्जे का मुद्दा गरमाया है. निरंजनी अखाड़े से महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने सीएम शिवराज पर बड़ा आरोप लगाया.

  1. MP NEWS: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उज्जैन में साधु-संतों के बीच आश्रम पर कब्जे का मुद्दा गरमाया है. निरंजनी अखाड़े से महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने सीएम शिवराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "मामा और भाई बन कर काम कर रहे शिवराज के राज में बहन बेटियों की सुनवाई नहीं हो रही. मैं भी तो बहन बेटी हूं. एक तरफ मोदी है जो भारत के लिए संकल्प लिए बैठे हैं वहीं दूसरी ओर सीएम शिवराज उस पर मिट्टी डाल रहे हैं." 
  2. मामला शहर के कहारवाड़ी स्तिथ परमधाम आश्रम से जुड़ा है. आश्रम हरिद्वार निवासी रहे ब्रह्मलीन संत युगपुरुष परमानंद ने बनवाया था और उनके स्वर्गवास के बाद उनके साथी संत हरिद्वार के महामंडलेश्वर ज्योतिर्मयानंद के ड्राइवर बोधानंद ने सन्यास ले लिया. सन्यासी बोधानंद को आश्रम संभालने की जिम्मेवारी दे दी गई. बोधानंद आश्रम संभालने लगे और इसी बीच निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी का बोधानंद से संपर्क हुआ. बोधानंद ने आश्रम में मंदाकिनी देवी को कथा करने की अनुमति दे दी. 
  3. संतों पर लगाए गंभीर आरोप
    अनुमति देने की बात से नाराज हरिद्वार के संत उज्जैन आए बोधानंद से उन्होंने बात की, लेकिन इसी बीच साध्वी व महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी ने बोधानंद के समर्थन में हरिद्वार से आए संतों पर गंभीर आरोप लगाए कि उन्होंने बोधानंद के साथ मारपीट की और बोधानंद को बचाया. अब पूरे मामले में हरिद्वार के संत और उज्जैन की मंदाकिनी देवी एक दूसरे पर आश्रम कब्जे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. 
  4. दूसरे पक्ष ने क्या कहा?
    संतों में आपसी बहस का एक वीडियो भी सामने आया है. मामले में साध्वी मंदाकिनी देवी पुलिस के पास पहुंची, लेकिन दूसरा पक्ष अब तक सामने नहीं आया. फिलहाल पूरा मामला पुलिस की जांच में है.संतो के दूसरे पक्ष जिसमें संपूर्णानंद ज्योतिर्मयानंद, वेदानंद ने मंदाकिनी देवी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप को लेकर सामने ना आते हुए जानकारी दी, 'मंदाकिनी देवी जबरदस्ती आश्रम में आई और ताला तोड़कर कब्जा करने लगी. हमने जिस ड्राइवर को सन्यास के बाद आश्रम सुप्रीत किया उसको मंदाकिनी देवी ने अपनी बातों में उलझा लिया है, जिसका हमने विरोध किया तो अब वह हम पर उनके साथ अभद्रता के व अन्य जो भी उन्हें कहना है आरोप लगा रही हैं.'

Trending news