News Today: MP में आज राशन वितरण व्यवस्था होगी ठप्प, छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों का आज से आंदोलन, जानें मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1561064

News Today: MP में आज राशन वितरण व्यवस्था होगी ठप्प, छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों का आज से आंदोलन, जानें मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम

भोपाल/रायपुर: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी को सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़ी सौगात देंगे.

News Today: MP में आज राशन वितरण व्यवस्था होगी ठप्प, छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों का आज से आंदोलन, जानें मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम

News Today 7 February 2023: भोपाल/रायपुर: आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इसके अलावा लाड़ली लक्ष्मी को सीएम शिवराज सिंह चौहान बड़ी सौगात देंगे. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) आज आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. यहां आरंग विधानसभा क्षेत्र के भानसोज और समोदा में भेंट मुलाकात करेंगे..  पढ़ें खबरों में और क्या रहेगा.

MP में CM शिवराज लेंगे बड़ी बैठक, CG में क्या होगा खास?जानें कहां रहेंगे मुख्यमंत्री

कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में कैबिनेट की बैठक करेंगे. इसके अलावा दोपहर 12.30 बजे सीएम शिवराज मंत्रालय में वन विभाग से सम्बंधित विषय पर चर्चा करेंगे. 3 बजे सीएम शिवराज कुशाभाऊ ठाकरे सेंटर में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को छात्रवृत्ति वितरित करेंगे. इसके साथ ही विकास यात्रा की समीक्षा करेंगे.

- आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रहेंगे. यहां आरंग विधानसभा क्षेत्र के भानसोज और समोदा में भेंट मुलाकात करेंगे.

- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.10 बजे राजधानी के फुंडहर स्थित वर्किंग वुमेंस हॉस्टल पहुंचकर राष्ट्रीय एकता सद्भावना युवा शिविर में शामिल होंगे. शाम 7.30 बजे रायपुर के निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन एवं सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

 

कैसा रहेगा मौसम
मध्यप्रदेश (MP Weather News) के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत रहेगी. तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर जारी रहेगा. दो दिन बाद मौसम में परिवर्तन के आसार नजर आ रहे है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में 12 डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान पहुंच गया है. मलाजखंड में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंचा.

मध्यप्रदेश की बड़ी खबरें
- प्रदेश में आज  से 3 दिन तक राशन वितरण व्यवस्था ठप होगी. सेल्समैन हड़ताल पर रहेंगे. एमपी की 26457 दुकानों पर तालाबंदी रहेगी.
- आज भोपाल में चिकित्सा बचाओ ,चिकित्सक बचाओ यात्रा का समापन होगा. जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरा असर पड़ेगा. 
-  भोपाल के रातीबड़ में धर्मांतरण के मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि ममाले में 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. मुख्य आरोपी हीरालाल जामोद पिछले 5-6 सालों से लोगों को अपने घरों में बुलाकर प्रभु यीशु की प्रार्थना करवाता है.

छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें

- छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों ने आज से आंदोलन का ऐलान कर दिया है. वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर शिक्षक आंदोलन पर चले गए हैं. 
-रायपुर, भिलाई और दुर्ग में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए रविशंकर विश्वविद्यालय करेगा शोध. विश्वविद्यालय को केंद्र के विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी मंत्रालय का प्रोजेक्ट प्रमोशन ऑफ यूनिवर्सिटी रिसर्च एंड साइंस एक्सीलेंस से मिला है. 
- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय मंत्रियों और पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में सक्रियता बढ़ा दी है. बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे और गुजरात मॉडल पर इस बार छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने वाली है. 

Trending news