Trending Photos
Madhya Pradesh News: 27 जनवरी को बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस इस साल की पहली और सबसे बड़ी रैली निकालने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 15 विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्हें पूरे प्रदेश से 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है. खास बात यह है कि जीतू पटवारी और उमंग सिंघार खुद एक-एक जिले का दौरा कर रहे हैं. कारण है इस रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ-साथ कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम भी शामिल होने वाले हैं. सभी बड़े नेताओं का शामिल होना कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण है. एमपी के लिहाज से भी कांग्रेस का ये आयोजन बड़ा माना जा रहा है.
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 8 दिनों से निमाड़ और मालवा पर फोकस करने में लगे हैं. एक एक ब्लॉक में जा रहे हैं. जनता और कार्यकर्ताओं से संपर्क साध रहे हैं. 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाली जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र राऊ से शुरूआत की है. वहीं उमंग सिंघार के गंधवानी पर दांव खेला है.
जिन विधायकों को जिम्मदारी दी गई है, उनमें झूमा सोलंकी भीकनगांव, सचिन यादव कसरावद, केदार चिड़ा भाई डावर भगवानपुरा, मोंटू सोलंकी बड़वानी, बाला बच्चन राजपुर, राजन मंडलोई बड़वानी, सेना महेश पटेल जोबट, डॉ. विक्रांत भूरिया झाबुआ, वीर सिंह भूरिया थांदला, सुरेंद्र सिंह हनी बघेल कुक्षी, डॉ. हीरालाल अलावा मनावर, भंवर सिंह शेखावत बदनापुर और सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल शामिल है. सभी को 5 से 10 हजार कार्यकर्ता जुटाने का टारगेट दिया गया है.