Ranji Trophy: नर्मदापुरम के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़ाया MP का मान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1234265

Ranji Trophy: नर्मदापुरम के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़ाया MP का मान

एमपी रणजी टीम में इतिहास रचते हुए 41 बार की विजेता मुंबई को विकेट से हरा दिया है. इस जीत में नर्मदापुरम के बैट्समैन यश दुबे ओर मध्यम गति के तेज गेंदबाज गौरव यादव दो खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया.

Ranji Trophy: नर्मदापुरम के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बढ़ाया MP का मान

पीतांबर जोशी/नर्मदापुरम: मध्यप्रदेश रणजी टीम में इतिहास रचते हुए 41 बार की विजेता मुंबई को विकेट से हरा दिया है. 3 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने वाले एमपी के शुभम शर्मा ने टूर्नामेंट में 3 शतक जड़े, वह टॉप स्कोरर में पांचवें नंबर पर रहे. उन्हें फाइनल में भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. इस मैच में नर्मदापुरम के दो खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया.

ये है नर्मदापुरम के दो होनहार खिलाड़ी
बैट्समैन यश दुबे ओर मध्यम गति के तेज गेंदबाज गौरव यादव नर्मदपुरम जिले के ही रहने वाले है. मध्य प्रदेश की टीम को जीत दिलाने के लिए गेंदबाज गौरव ने  6 विकेट लिए. वहीं बल्लेबाज यश दुबे के शानदार शतक वाली पारी खेलते हुए 133 रन बनाए. इस पारी के दम पर मप्र की स्थिति मजबूत हो गई.

  VIDEO: सड़क में सीढ़ी से टकराई बाइक और घायल हो गया स्कूटी सवार

गेंदबाज गौरव के गांव में जश्न
6 विकेट लेने वाले गेंदबाज गौरव के गांव विसोनीकला में जश्न का माहौल है. मध्यप्रदेश और मुंबई के बीच चल रहे फाइनल मैच को गौरव के घर के सभी ने सदस्यों ने मैच का लाइव प्रसारण देखा. टीम को जीत मिलते ही आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया. टीम में शतक मारने वाले बल्लेबाज यश दुवे भी नर्मदपुराम की टीम से खेलते हैं. उनकी जीत पर खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है.

नर्मदापुरम से खेलते रहे हैं यश
बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 14 चौके की मदद से 133 की पारी खेलने वाले यश दुबे की काफी चर्चा हो रही है. यश दुबे मूलतः नर्मदा पुरम जिले के रहने वाले हैं. पिछले करीब 8 सालों से नर्मदापुरम डिवीजन से खेल रहे हैं. यश के पिता इंजीनियर के पद से रिटायर हैं. यश ने नर्मदापुरम डिवीजन से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. अंडर-14 से लेकर अभी तक वह नर्मदापुरम की टीम से खेलते हैं.

बता दें 88 साल के रणजी ट्रॉफी इतिहास में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Ranji Trophy Champion) ने पहली बार चैम्पियन बनकर इतिहास रच दिया. MP ने 41 बार के चैम्पियन मुंबई को 6 विकेट से हराया. टीम ने लीग स्टेज के 3 में से 2 मैच जीते, एक मुकाबला ड्रॉ रहा. नॉकआउट स्टेज में भी टीम ने तीनों मैच जीते. इस तरह MP ने भारत के घरेलू टूर्नामेंट के सबसे लंबे फॉर्मेट का खिताब अपने नाम किया.

  OMG Video: फ्लाईओवर पर क्यों फिसलने लगीं गाड़ियां? देखें वीडियो

Trending news