MP Pre Board Exams: MP में इस बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, पिछली बार एग्जाम नहीं करवाने से रिजल्ट पर पड़ा था असर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2520517

MP Pre Board Exams: MP में इस बार होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं, पिछली बार एग्जाम नहीं करवाने से रिजल्ट पर पड़ा था असर

MP Pre Board Exams: मध्य प्रदेश में इस साल प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी, स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. 

मध्य प्रदेश में होंगी प्री-बोर्ड परीक्षाएं

MP Board Exams: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अहम जानकारी दी है. इस बार भी मध्य प्रदेश में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि 9 से 19 दिसंबर के बीच में पहले अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को करवाया जाएगा, इसके बाद जनवरी के महीने में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने दोनों परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए स्कूलों को निर्देशित करा दिया है. बताया जा रहा है कि पिछली बार प्री-बोर्ड एग्जाम नहीं कराए गए थे, जिसका सीधा असर रिजल्ट पर पड़ा था, ऐसे में इस साल इन परीक्षाओं को करवाने का फैसला किया गया है. 

जनवरी में होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम 

स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. जहां 16 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. जबकि फरवरी के महीने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है. स्कूल शिक्षा विभाग का मानना है कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं से छात्रों को अपनी तैयारी और भी मजबूत करने में फायदा होगा. इसलिए यह परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं. हालांकि यह बात भी उठ रही है कि कोर्स को भी जल्दी से जल्दी कवर करवाना चाहिए. क्योंकि प्री-बोर्ड परीक्षाओं से पहले पूरा कोर्स कंप्लीट हो जाने से भी छात्रों को आसानी होगी. 

ये भी पढ़ेंः रातों-रात बढ़े सोने के दाम, चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं, जानें भोपाल में नया रेट

फरवरी में होंगी बोर्ड परीक्षाएं 

बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित कराई जा रही है. फरवरी के आखिरी हफ्ते से बोर्ड एग्जाम शुरू हो जाएंगे जो मार्च तक चलेंगे. ऐसे में जनवरी में होने वाले प्री-बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट 31 जनवरी से पहले ही जारी कर दिया जाएगा. इस दौरान क्लासें भी संचालित होती रहेगी. खास बात यह है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं बिल्कुल बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होगी, ऐसे में छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी में ज्यादा से ज्यादा समय मिलेगा. 

बोर्ड परीक्षा के पेपर हो रहे तैयार 

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं के लिए पेपर तैयार करवाना भी शुरू कर दिए हैं. माना जा रहा है कि दिसंबर और जनवरी के बीच में सभी पेपर तैयार हो जाएंगे. पेपर के चार सेट बनाए जाएंगे. हालांकि सभी में पेटर्न एक ही रखा जाएगा. पेपर तैयार करवाने में स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से सख्ती भी दिख रही है. 

ये भी पढ़ेंः बर्फीली हवाओं ने MP को किया कंपकंपा, पचमढ़ी-मंडला समेत कई जिलों में गिरा पारा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news