Advertisement
photoDetails1mpcg

Vastu Tips: इन गलतियों से घर में हो सकती है धन की कमी! जल्द अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Vastu Tips in Hindi:  अगर आप उन लोगों में से हैं जो जिंदगी में पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं.हालांकि, इस सब के बावजूद भी आपको जीवन में तरक्की नहीं मिल पा रही है तो वास्तु की कुछ गलतियां इसका कारण हो सकती है तो चलिए हम आपको कुछ गलतियां के बारे में बताते हैं. अगर आप अनजाने में ये कर रहे हैं तो आपको इन्हें तुरंत छोड़ देना चाहिए...

1/34

अगर आप घर में वास्तु से जुड़ी कुछ गलतियां कर रहे हैं तो इससे आपको काफी परेशानी हो सकती है. आप कर्ज में डूब सकते हैं और घर में दरिद्रता आ सकती है. इसलिए आपको तुरंत नीचे दी गई वास्तु टिप्स को अपना लेना चाहिए.

घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा रहना

2/34
घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा रहना

अगर आपके घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा रहता है तो यह बहुत ही अशुभ होता है. आपको बता दें कि अगर घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा हो तो बनते काम बिगड़ जाते हैं और इस वजह से बहुत मेहनत करने के बाद भी आप कई कामों में सफल नहीं हो पाते हैं.

 

टूटी हुई तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए

3/34
टूटी हुई तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए

आपने यह भी सुना होगा कि टूटी हुई तस्वीरें घर में नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे पारिवारिक रिश्तों में खटास आती है. जिससे विवाद होने की संभावना बनती है. इसलिए अगर आपके घर में टूटी हुई तस्वीरें हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें.

 

 

घर में चीजों को व्यवस्थित रखें

4/34
घर में चीजों को व्यवस्थित रखें

अगर आप अपने कपड़े, चप्पल-जूते आदि चीजें घर में बिना व्यवस्थित रखे इधर-उधर फेंक देते हैं तो यह बहुत गलत है क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी बहुत नाराज होती हैं. जिससे आपके घर में पैसों की कमी हो सकती है.

 

दरवाजे-खिड़कियां खुली न रखें

5/34
दरवाजे-खिड़कियां खुली न रखें

घर में कभी भी दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह खुली न रखें. आपको बता दें कि ऐसा करने से घर में मनमुटाव और नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश हो सकता है.

 

पानी बर्बाद मत करिए

6/34
पानी बर्बाद मत करिए

कई लोगों की आदत होती है कि वे नल को खुला छोड़ देते हैं और पानी को बहने देते हैं. बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अशुभ होता है. इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही आप मानसिक रूप से भी कमजोर हो सकते हैं.

 

रात के समय इन चीजों का इस्तेमाल न करें

7/34
रात के समय इन चीजों का इस्तेमाल न करें

वास्तु शास्त्र के अनुसार रात के समय परफ्यूम जैसी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि तेज सुगंध आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती है.

चमगादड़ का निवास अशुभ

8/34
चमगादड़ का निवास अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में चमगादड़ का निवास अशुभ माना जाता है और इससे आपके घर में वास्तु दोष हमेशा बना रहता है. इसलिए आपको ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे ये चमगादड़ जैसे पक्षी घर में न आएं.

 

 

दरवाजे के सामने चूल्हा न हो

9/34
दरवाजे के सामने चूल्हा न हो

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में किचन का दरवाजा इस दिशा में नहीं होना चाहिए कि जिससे दरवाजे के सामने चूल्हा रखा हो. यह अशुभ माना जाता है.

 

इस दिशा में न हो बाथरूम

10/34
इस दिशा में न हो बाथरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपका बाथरूम कभी भी किचन के सामने या उससे सटा हुआ और दक्षिण, दक्षिण पूर्व या दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं होना चाहिए.

टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए

11/34
टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कोई भी टूटा हुआ शीशा, कांच या कोई अन्य टूटी हुई वस्तु नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इससे घर से सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

यहां न रखें डस्टबिन

12/34
यहां न रखें डस्टबिन

हर चीज की तरह वास्तु शास्त्र के अनुसार भी घर में डस्टबिन को रखने की दिशा तय होती है. बता दें कि घर में कहीं भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. अगर आप इसे घर के बाहर या प्रवेश द्वार पर रखते हैं तो मां लक्ष्मी आपसे रूठ जाती हैं और आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.

 

घर में बंद घड़ी न रखें

13/34
घर में बंद घड़ी न रखें

कई लोगों ऐसे होते हैं जो घड़ी के बंद होने के बाद भी उसे घर में टंगे रहने देते हैं. बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही अशुभ होता है और आपको आर्थिक रूप से बहुत नुकसान हो सकता है.

हमेशा फ्रेश पौधे रखें

14/34
हमेशा फ्रेश पौधे रखें

अगर आपके परिवार में कुछ लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आपके घर में मृत पौधे हो सकते हैं.वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घर में मृत पौधे रखते हैं तो आपको और आपके परिवार को स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अगर आप घर में पौधे रखते हैं तो उन्हें रोज पानी देते रहें. ताकि वे हमेशा फ्रेश रहें.

बिस्तर पर बैठकर खाना न खाएं

15/34
बिस्तर पर बैठकर खाना न खाएं

बता दें कि अगर आप बिस्तर पर बैठकर खाना खाते हैं तो आप बहुत गलत काम करते हैं क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार, इससे मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा  नाराज हो जाती हैं और आपके घर की आर्थिक उन्नति रुक जाती है.

शाम के बाद इन चीजों का न करें दान

16/34
शाम के बाद इन चीजों का न करें दान

अगर आपकी आर्थिक स्थिति खराब है तो ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्योंकि आप शाम के बाद दूध, दही और नमक जैसी चीजों का दान करते हैं. माना जाता है कि संध्या के बाद इन चीजों का दान करने से आर्थिक रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

घर में इस स्थान पर न रखें झाड़ू

17/34
घर में इस स्थान पर न रखें झाड़ू

आपको अपने घर के उत्तर-पश्चिम या पश्चिम कोने में झाड़ू रखना चाहिए. वहीं आपको गलती से भी उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा या पूजा कक्ष में झाड़ू नहीं रखना चाहिए. साथ ही आपको टूटी हुई या पुरानी झाड़ू का इस्तेमाल न करें.

सुबह के लिए बर्तन न छोड़ें

18/34
सुबह के लिए बर्तन न छोड़ें

अगर आपको रात को खाना खाने के बाद सुबह बर्तन धोने के लिए छोड़ देने की आदत है तो यह बहुत ही बुरी आदत है. वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा आपसे नाराज हो सकती हैं, जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ सकता है.

ऐसी हो खाने की मेज

19/34
ऐसी हो खाने की मेज

गोल या अंडाकार की जगह चौकोर खाने की मेज का प्रयोग करें.

 

खाली बाल्टी न रखें

20/34
खाली बाल्टी न रखें

कई लोगों को घर के बाथरूम में खाली बाल्टी रखने की आदत होती है.आपको बता दें कि इस तरह बाल्टी रखना बेहद अशुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा के आने का यह भी एक कारण हो सकता है.

गंगाजल जरूर रखें

21/34
गंगाजल जरूर रखें

घर में मोर पंख और गंगाजल (गंगा नदी का जल) जरूर रखें.

 

सूखे फूल न रखें

22/34
सूखे फूल न रखें

कमरे में सूखे फूल रखने से बचें, क्योंकि यह आपके भाग्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं.

 

ऐसे मूर्ति रखने से बचें

23/34
ऐसे मूर्ति रखने से बचें

घर के मंदिर में देवी-देवताओं की एक-दूसरे के सामने वाली मूर्ति या तस्वीर रखने से बचें.

 

प्रवेश द्वार पर लगाएं ये मूर्ति

24/34
प्रवेश द्वार पर लगाएं ये मूर्ति

प्रवेश द्वार पर लगाएं ये मूर्ति यदि घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में हो तो प्रवेश द्वार पर श्वेतार्क गणपति की मूर्ति लगाएं.

 

स्टोर रूम की दिशा

25/34
स्टोर रूम की दिशा

घर की उत्तर दिशा में स्टोर रूम बनाने से बचें.

 

इस दिशा में न रखें कूड़ा-करकट

26/34
इस दिशा में न रखें कूड़ा-करकट

घर के ईशान कोण में भारी सामान और कूड़ा-करकट रखने से बचें, इससे आर्थिक नुकसान हो सकता है.

 

शंख बजाएं

27/34
शंख बजाएं

सुबह की पूजा के दौरान शंख बजाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

 

मुखिया के शयन कक्ष की दिशा

28/34
मुखिया के शयन कक्ष की दिशा

घर के मुखिया का शयन कक्ष दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना शुभ माना जाता है.

 

करें ये पूजा

29/34
करें ये पूजा

नया घर बनाते या खरीदने के बाद गृह प्रवेश के समय वास्तु देवता की पूजा जरूर करें.

 

स्वास्तिक चिन्ह लगाएं

30/34
स्वास्तिक चिन्ह लगाएं

नकारात्मक ऊर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह लगाएं.

 

अशोक के पौधे लगाएं

31/34
अशोक के पौधे लगाएं

घर में सुख-शांति लाने और संतान प्राप्ति के लिए मुख्य द्वार के दोनों ओर अशोक के पौधे लगाएं.

 

घोड़े की नाल लगाएं

32/34
घोड़े की नाल लगाएं

घर से वास्तु दोष दूर करने के लिए घर के प्रवेश द्वार पर घोड़े की नाल (लोहे की बनी) लगाएं.

पूर्वजों की तस्वीर इस दिशा में लगाएं

33/34
पूर्वजों की तस्वीर इस दिशा में लगाएं

पूर्व दिशा या मंदिर क्षेत्र से परहेज करते हुए घर की दक्षिण दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाएं.

 

34/34

(Disclamer: यहां दी गई समस्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)