Guruwar Ke Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा के लिए विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु को समर्पित अनुष्ठानों का पालन करना अत्यधिक शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इसके भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्रदान होता है....
भगवान विष्णु को समर्पित गुरुवार व्रत रखने से आशीर्वाद मिल सकता है और लंबित कार्यों को पूरा करने में मदद मिल सकती है. यदि पूरे दिन उपवास नहीं रह सकते तो इस दिन केवल एक बार भोजन करने पर विचार करें.
हिंदू धर्म में दान का बहुत महत्व है. गुरुवार के दिन जरूरतमंदों को सोना, हल्दी, चना, पीले फल और गुड़ जैसी चीजें दान करना बेहद शुभ माना जाता है.
गुरुवार के दिन पीला रंग शुभ होता है. पीले वस्त्र पहनकर या पीला रूमाल लेकर भगवान विष्णु को प्रसन्न किया जा सकता है.
माना जाता है कि गुरुवार को बृहस्पति की पूजा करने से धन, संपत्ति और समृद्धि मिलती है.
गुरुवार को बृहस्पति मंत्र का जाप करने से भाग्य में सुधार हो सकता है और धन की समस्याएं हल हो सकती हैं.
गुरुवार के दिन पास के किसी मंदिर में भगवान विष्णु या बृहस्पति के दर्शन करें. बता दें कि इससे वित्तीय समस्याएं कम हो सकती हैं.
गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करने से बुद्धि, विद्या, बुद्धि और बल में वृद्धि होती है.
गुरुवार के दिन अंकित धार्मिक पुस्तकें दान करने से ज्ञान और बुद्धि में वृद्धि होती है.
गुरुवार को सुबह जल्दी स्नान करके भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा से करें. धन की समस्या खत्म करने के लिए विष्णु सहस्रनाम का पाठ करते हुए केला, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़