New Year 2025: नए साल पर लोग खुद की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए तरह- तरह के काम करते हैं, कुछ लोग इस दिन कोई न कोई चीज घर पर लेकर आते हैं, वास्तु के हिसाब से घर पर इन चीजों का लाना बेहतर हो सकता है. जानते हैं इसके बारे में.
Trending Photos
New Year 2025: नए साल का आगाज़ होने वाला है. बस कुछ ही दिनों में 2025 आ जाएगा. हर तरफ नए साल को सेलिब्रेट करने की धूम है. हम सभी चाहते हैं कि नए साल की तरह हमारे जिंदगी में भी नए अवसरों के साथ हमारी जिंदगी की नई शुरूआत हो, पुरानी गलतियों को मिटाकर हम नए साल का नए ढंग से आगाज़ करें जिससे हमारे घर में सुख - समृद्धि बरकरार रहे और अपनी जिंदगी में हम नई ऊंचाइयों को छू लें. ऐसे में कई लोग वास्तु के हिसाब से कई तरह का काम करते हैं, उन लोगों को हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें घर पर लाना शुभ हो सकता है.
मोर पंख
मोर पंख भगवान श्रीकृष्ण जी को बहुत पसंद है. आप घर के उत्तर पूर्व दिशा या पूर्व दिशा में मोर के पंख को रख सकते हैं. घर में मोर के पंख को रखना शुभ माना जाता है.ऐसा कहा जाता है कि मोर का पंख घर में सुख - शांति लाता है और पारिवारिक समस्याओं को दूर भगाता है साथ ही मां लक्ष्मी का घर में वास हो सकता है.
लाफिंग बुद्धा
नए साल में लाफिंग बुद्धा को खरीदना शुभ होता है. इसे आप अपने ड्राइंग रूम के मुख्य द्वार पर सजा सकती है. माना जाता है कि नए साल के अवसर पर लाफिंग बुद्धा खरीदने से घर के लोगें में खुशियां बनी रहती है. वास्तु के अनुसार लाफिंग बुद्धा को सही जगह पर लगाने से धन की कभी कमी नहीं हो सकती है.
चांदी का कछुआ
चांदी का कछुआ शुभ माना जाता है. इसके साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है. चांदी का कछुआ लाने से सकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश हो सकता है.
शंख
सनातन धर्म में शंख को शुभ माना जाता है. किसी भी पूजा -पाठ में शंखनाद करना अनिवार्य होता है .सनातन धर्म में शंख का बहुत महत्व है. अगर आप शंख को घर में रखते हैं, तो इससे सुख और समृद्धि का आगमन हो सकता है. नए साल पर शंख अपने घर पर ला सकते हैं.
तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे की भी बहुत महत्व है. तुलसी पूजन को हर घर में शुभ माना जाता है. ऐसे में आप नए साल पर अपने घर में तुलसी का पौधा ला सकते हैं. तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ मां लक्ष्मी का भी वास होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें. )