MP में दिखा कुदरत का करिश्मा, कुत्ते के मुंह से निकला म्याऊं-म्याऊं, सुनने वाला रह जाता है हैरान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2565997

MP में दिखा कुदरत का करिश्मा, कुत्ते के मुंह से निकला म्याऊं-म्याऊं, सुनने वाला रह जाता है हैरान

mp news-रीवा में एक कुतिया ने तीन अनोखे बच्चों को जन्म दिया है. इन बच्चों में दो बच्चों की शक्ल बिल्कुल बिल्ली के बच्चों से मिल रही है, इतना ही नहीं इन दोनों की हरकतें और आवाज भी बिल्ली के बच्चों की तरह ही है. यह अनोखा मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. 

MP में दिखा कुदरत का करिश्मा, कुत्ते के मुंह से निकला म्याऊं-म्याऊं, सुनने वाला रह जाता है हैरान

madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रीवा से अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक कुतिया के बच्चे चर्चा का विषय बन गए हैं. यहां एक कुतिया ने तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिनमें दो बच्चे बिल्ली के बच्चों की तरह लग रहे हैं. हैरानी कि बात यह है कि दोनों की शक्ल के साथ उनकी हरकतें और आवाज सब कुछ बिल्ली के बच्चों की तरह ही है. 

 

यह कुतिया भी तीनों बच्चों की एक तरह ही देखभाल करती है. 

 

पालतू है कुतिया

यह अनोखा मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छोटी पांती का है. यहां रहने वाले रामपाल पटेल के घर उनकी पालतू कुतिया ने तीन बच्चों को जन्म दिया, इनमें से एक बच्चा तो कुत्ते का बच्चा है. लेकिन दो बच्चों की शक्ल बिल्कुल बिल्ली के बच्चों के जैसी है. उनकी हरकतें और आवाज सब कुछ बिल्ली के बच्चों की तरह ही है. इनमें से एक बच्चे की आंख नहीं खुली है जो कुत्ते की तरह दिखता है, जबकि बिल्ली की तरह दिखने वाले बच्चों की आंखें खुल गई हैं. 

 

एक जैसा प्यार करती है कुतिया

इन बच्चों की मां सभी को एक जैसा प्यार करती है. उन्हें अपने मुंह में पकड़कर लेकर जाती है, साथ ही तीनों को दूध भी पिलाती है. फिलहाल इन बच्चों को कुछ खाने को नहीं दिया जाता है, यह कुतिया किसी को अपने पास नहीं आने देती है. अगर कोई उसे पकड़ने की कोशिश करता है तो वह उसे काटने दौड़ती है. 

 

लोग हुए हैरान

इस हैरान कर देने वाले अचंभे को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. हर कोई इन्हें देखकर हैरान हो जाता है की एक कुतिया कैसे बिल्ली के बच्चों को जन्म दे सकती है. हालांकि, वेटनरी डॉक्टरों का इस पर भरोसा नहीं हैं, उनका मानना है कि उन्हें देखने और जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे. तकनीकी तौर पर ऐसा होना संभव नहीं है और इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. 

Trending news