MP में नहीं थमेगी बारिश, भोपाल, जबलपुर सहित इन जिलों में येलो अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1357709

MP में नहीं थमेगी बारिश, भोपाल, जबलपुर सहित इन जिलों में येलो अलर्ट

MP Weather Update : मौसम विभाग ने आज से अगले 72 घंटे तक मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो पूरे सितंबर भर हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी.

 

MP में नहीं थमेगी बारिश, भोपाल, जबलपुर सहित इन जिलों में येलो अलर्ट

प्रमोद शर्मा/भोपालः (mp weather forecast) मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज से आगामी तीन दिन तक मध्य प्रदेश कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मौसम में नमी की वजह से प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है. 

इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल सहित रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, एवं चंबल संभाग में मध्यम बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं गुना, ग्वालियर, भोपाल, रायसेन, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सीधी, सिंगरौली, सतना छतरपुर, अनूपपुर और शहडोल जिले में गरज चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

सामान्य से ज्यादा हुई बारिश
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में मानसून 16 जून के आसपास एमपी में दस्तक दी थी. इस तीम महीने के सीजन में एमीपी में 44  इंच बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 8 इंच ज्यादा है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश भर में इस महीने बारिश होती रहेगी. भारी बारिश की सम्भावना नहीं है लेकिन मध्यम से तेज बारिश होन की संभावना बन रही है. 

इस वजह से हो रही बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के चलते बारिश की संभावना बन रही है. मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ से सटे क्षेत्रों में बारिश संभावना है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके पड़ोस पर संबंधित चक्रवर्ती परिसंचरण के तहत निम्न दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है. इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है. जिससे प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है. 

ये भी पढेंः Mid Day Meal: मध्याह्न भोजन को लेकर सरकार अलर्ट, शिवराज के एक मंत्री ने दूसरे को लिखा पत्र

Trending news