MP Politics: कांग्रेस में शोभा ओझा को बड़ी जिम्मेदारी, कमलनाथ ने सौंपे चार बड़े पद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1487769

MP Politics: कांग्रेस में शोभा ओझा को बड़ी जिम्मेदारी, कमलनाथ ने सौंपे चार बड़े पद

MP Politics: मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congress) से चुनावों (Assembly Election 2023) को लेकर अभी से बदलाव करने शुरू कर दिए हैं. इसके लिए वो युवाओं को टारगेट करने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि कमलनाथ (Kamalnath) ने युवा महिला नेता शोभा ओझा (Shobha Ojha) को एक साथ 4 बड़े पद दिए हैं.

MP Politics: कांग्रेस में शोभा ओझा को बड़ी जिम्मेदारी, कमलनाथ ने सौंपे चार बड़े पद

MP Politics: भोपाल। मध्य प्रदेश में 2023 के चुनाव (Assembly Election 2023) में एंट्री कर रही कांग्रेस (Congress) के संगठन में शोभा ओझा (Shobha Ojha) की वापसी हो गई है. उन्हें कमलनाथ (Kamalnath) ने 4 बड़े पद दिए हैं. ऐसे में माना कांग्रेस ने युवाओं को साधने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है. यानी मिशन 2023 में ओझा अब यूथ को कांग्रेस से कनेक्ट करने और आधी आबादी को पार्टी से पूरी तरीके से जोड़ने की जिम्मेदारी संभालेंगी.

 

 

ये दिन विभागों का बनाया प्रभारी
- युवा कांग्रेस (Youth Congress)
- महिला कांग्रेस (Mahila Congress)
- सेवादल (Seva Dal)
- भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Student Organization of India)

ये भी पढ़ें: राम की राह पर कमलनाथ! एक और वादे के साथ शिवराज सरकार पर लगाए ये आरोप

शोभा ओझा क्यों?
साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. उस दौरान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकीं शोभा ओझा मीडिया विभाग को लीड किया था. इसका फायदा पार्टी को मिला था. अब कांग्रेस चाहती है कि वो किसी तरह 2023 में भी प्रदेश की सत्ता हासिल करे. इस कारण ओझा की कार्यकुशलता और युवा वर्ग को साधने वाली छवी होने के कारण उन्हें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ये जिम्मदारी दी है.

आदेश किए गए जारी
इसके साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं इससे अन्य संबंधित कार्यों के लिए मेंद्र जोशी को प्रभारी बनाया गया है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रभारी संगठन, उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शेखर ने आदेश पत्र जारी किए. वहीं दूसरी ओर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने पूर्व में सभी जिलों में संगठन सुदृढ़ करने की दृष्टि से प्रभारी नियुक्त किए हैं और उन्हें बैठकें करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: G-20 की बैठक को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा कदम, बनाई गई 5 मंत्रियों की कमेटी

किसे कहां मिली जिम्मेदारी
भिंड-सुधा दुबे
श्योपुर-लक्ष्मी दिनकर
शिवपुरी-रचना जगताप
अशोकनगर-सरिता आर्य
दतिया-कल्पना मिश्रा
गुना-ज्योति सिंह
सागर-प्रीति गौतम
दमोह-भावना रोहण
पन्ना-सपना चौरसिया
छतरपुर-रमा बुंदेला
टीकमगढ़-आस्था तिवारी
रीवा-सुषमा शुक्ला
शहडोल-शोभा उपाध्याय
अनूपपुर-संगीता त्रिपाठी
उमरिया-यशोदा सिंह पटले
सीधी-मधु शर्मा
सतना-वंदना श्रीवास्तव
कटनी-संगीता सिंह
नरसिंहपुर-अनुभा शर्मा
छिंदवाड़ा-अंजू जायसवाल
सिवनी-केसर बिसेन
मंडला-रेखा जैन
डिंडौरी-विनिता सिंह यादव
बालाघाट-नीलू शुक्ला
सीहोर-लता देवरे
रायसेन-कुसुम तोमर
राजगढ़-चंचल जादौन
विदिशा-शाहाना हसन
बैतूल-मीना वर्मा
होशंगाबाद-मंजू राज एवं कंचन शर्मा
हरदा-माधवी मिश्रा
देवास-हिमानी सिंह
रतलाम-फरजाना खान
शाजापुर-वैशाली ढूमने
आगर मालवा-रचना भार्गव
मंदसौर-यास्मीन शेरानी
नीमच-इष्टा भाचावत
झाबुआ-सारिका बाफना
आलीराजपुर-पदमा निनामा
खरगोन-माया मालवीय
बड़वानी-शिखा अग्रवाल
खंडवा-विजेता चौहान
बुरहानपुर-मनीषा शिडोलकर
सिंगरौली-रमा दुबे
उज्जैन-गायत्री तिवारी
निवाड़ी-रामकुमारी द्विवेदी

Trending news