Madhya Pradesh: भाई-बहन के खास पर्व राखी के त्योहार पर MP PCC चीफ कमलनाथ ने प्रदेश के महिलाओं से 5 वादें किए हैं. उनके इन वादों में सिलेंडर, सुरक्षा, शिक्षा आदि शामिल हैं. जानें क्या है ये 5 वादें-
Trending Photos
Kamalnath 5 Promises on Rakhi: MP PCC चीफ कमलनाथ ने रक्षाबंधन के मौके पर मध्य प्रदेश की महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 5 वचन दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए महिलाओं को वचन दिए, जिसमें सिलेंडर, सुरक्षा, शिक्षा आदि शामिल हैं. हाल ही में CM शिवराज ने भी रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए कई बड़े एलान किए थे. देखें कमलनाथ ने क्या किए हैं वादे-
कमलनाथ ने किया पोस्ट: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर MP PCC चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया- भाई-बहन के पवित्र प्रेम के पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. इस रक्षाबंधन पर बहनें झूठे वादों का बंधन तोड़ दें और सच्चे विश्वास की राखी बांधें. इसके साथ ही उन्होंने 5 वादे किए.
कमलनाथ ने महिलाओं को दिए 5 वचन
ये भी पढ़ें- Chunavi chatbox: MP में कमीशन को लेकर बोली जनता, खोली घोटालों की पोल
CM शिवराज दे चुके हैं प्रदेश की बहनों को तोहफा
2 दिन पहले ही भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन में CM शिवराज ने प्रदेश की महिलाओं को राखी का तोहफा दिया था. उन्होंने बहनों के खाते में राखी के लिए 250-250 रुपए ट्रांसफर किए थे. इसके अलावा लाडली बहना योजना की किश्त की राशि बढ़ाने के लाथ और भी कई एलान किए थे.
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने बढ़ाई लाड़ली बहना योजना की राशि, अब महिलाओं को हर महीने मिलेंगे इतने रुपए
CM शिवराज ने किए थे एलान
इनपुट- भोपाल से प्रिया पांडे, Zee मीडिया