MP News Today Live: रक्षा राजनाथ सिंह का इंदौर दौरा, बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत; जानिए लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2578888

MP News Today Live: रक्षा राजनाथ सिंह का इंदौर दौरा, बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत; जानिए लेटेस्ट अपडेट

MP Today Latest News Update 29 December 2024 LIVE: आज 29 दिसंबर दिन रविवार है. आज से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दौ दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Today Live: रक्षा राजनाथ सिंह का इंदौर दौरा, बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत; जानिए लेटेस्ट अपडेट
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 29 December 2024 LIVE: आज 29 दिसंबर दिन रविवार है.  आज से दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश आ रहे हैं. वे आज रविवार को इंदौर जिले के महू पहुंचेंगे. वहीं, गुना में बोरवेल में गिरे 10 साल के मासूम को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. 14 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुमित को बाहर निकाल लिया गया है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

29 December 2024
17:14 PM

mandla news: ट्रेन से कटकर गई जान

मंडला में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की जान चली गई, मृतक की पहचान रमपूरी गांव का अघन सिंह उइके के रूप में हुई है. अलीपुर रेल्वे स्टेशन की घटना, पुलिस मामले की जांच में जुटी

17:00 PM

indore news: क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ग्राम MD ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक Alto कार, तीन मोबाइल फोन और अन्य सामग्री जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

16:30 PM

seoni news: कॉफी मशीन का सिलेंडर फटा
सिवनी में कॉफी शॉप में काफ़ी की मशीन में हुआ ब्लास्ट, कॉफी मशीन सिलेंडर में प्रेशर बड़ने से हुआ ब्लास्ट. हादसे में 4 लोग झुलसे, एक गंभीर घायल नागपुर रैफर किया गया.  तीन अन्य घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती.

16:00 PM

harda news: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

हरदा के कमताड़ी गांव में घरेलू विवाद के बीच एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी को पेट्रोल डालकर जला दिया. परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए वहीं वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है. पुलिस आरोपी तलाश कर रही है.

15:12 PM

Ratlam news: औद्योगिक निवेश छेत्र को लेकर विरोध
करोड़ो की योजना औद्योगिक निवेश छेत्र को लेकर विरोध ने पकड़ा तूल, विधायक कमलेश्वर डोडियार आदिवासियों के साथ कर रहे विरोध, विधायक ने दिया अजीब बयान , कहा औद्योगिक छेत्र में फेक्ट्रियो का मालिक आदीवासियो को बनाये , पूंजीपतियों को बनाये फेक्ट्रियों को कर्मचारी.

12:26 PM

Shajapur News: बिजली पोल से टकराया ट्रेलर

शाजापुर जिले के ग्राम उकावता में रविवार सुबह एक ट्रेलर सड़क के किनारे ढ़ाबे के पास स्थित बिजली के पोल से टकरा गया जिसके कारण तारों से आग की चिंगारी निकलने लगी और तारों में फाल्ट हो गया. फाल्ट होने से पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद हो गई. ट्रैलर 33 केविए की हाईटेंशन लाइन से टकराया, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

11:39 AM

Jashpur News: फांसी लगाकर की आत्महत्या

युवक ने बिजली ट्रांसफार्मर में फांसी लगाकर की आत्महत्या , आत्महत्या का कारण अज्ञात, मामले की जांच में जुटी पुलिस, कोतबा चौकीक्षेत्र के मधुबन की घटना.

09:55 AM

Guna Borewell Case Latest Update: नहीं बच पाया सुमित

जिंदगी की जंग हारा सुमित , गुना CMHO ने सुमित मीणा के मौत की पुष्टि कर दी है. सुमित मीणा 16 घंटे के ऊपर बोरवेल में फंसा रहा सुमित मीणा एनडीआरएफ ने रेस्क्यू कर करीब 16 घंटे बाद उसे बोर से बाहर निकाल जिला अस्पताल उसे चेकअप के लिए भेजा गया पर जहां उसे डॉक्टर की टीम ने मृत घोषित कर दिया.

09:40 AM

Guna Borewell Case: सुमित को निकाला गया बाहर

बोरवेल में फंसे सुमित मीना को रेस्क्यू टीम में 45 फिट गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया है. सुमित को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. 

09:38 AM

Guna Borewell Case Latest Update

बोरवेल में फंसे मासूम को निकाला गया बाहर...

08:09 AM

MP News: खाद की होगी अग्रिम भंडारण

भोपाल खाद और यूरिया के संकट से बचने के लिए सरकार करेगी अग्रिम भंडारण आने वाले वर्ष को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश अगले वर्ष के लिए अग्रिम भंडारण की व्यवस्था की जाएगी. लागू फसल सीजन के पहले किसानों को पहुंचाया जाएगा खाद

07:31 AM

Khandwa Bus Accident: खंडवा में बड़ा हादसा

खंडवा में रविवार सुबह 4 बजे शहर से लगे ठिठियाजोशी गांव में एक बस पलटी खा गई. चार्टड बस आबना नदी के पुल से नीचे जा गिरी. हादसे में 19 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों को 13 एंबुलेंस वाहनों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रामनगर चौकी प्रभारी मनोज दवे के मुताबिक, यात्री बस चौहान कंपनी की है, जो कि अमरावती की ओर से खंडवा आ रही थी. बस को इंदौर इंदौर जाना था. ठिठियाजोशी के पुल पर अचानक हादसा हो गया. गनीमत रही कि बस पानी बहाव क्षेत्र में नहीं गिरी.सभी घायलों को मामूली चोंटे आई है।.किसी प्रकार की जनहानि नहीं है.

07:28 AM

MP News: भोपाल मध्य प्रदेश आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इंदौर में दोपहर 12 बजे करीब आर्मी वॉर कॉलेज हैलीपेड पहुंचेंगे. महू में आंबेडकर जन्मस्थली, सैन्य संस्थान के निरीक्षण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सोमवार को उज्जैन महाकाल दर्शन करने जाएंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान भी मौजूद रहेंगे.

07:12 AM

MP News: बंदीगृह अधिनियम नए कानून

1 जनवरी से लागू होगा मध्य प्रदेश सुधारात्मक सेवाएं और बंदीगृह अधिनियम नए कानून में एक अहम बात 'अपराधी के मन को समझना और बदलना' है जेल कर्मचारियों को अपराधी को बेहतर तरीके से समझने और उनके साथ व्यवहार करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. नए राज्य जेल कानूनों के लिए केंद्र सरकार के मॉडल प्रिज़न्स एक्ट 2023 को आधार बनाया गया सेंट्रल प्रिज़न' या 'डिस्ट्रिक्ट प्रिज़न' के साथ 'करेक्शनल इंस्टीट्यूशन' शब्द भी जोड़ा जाएगा प्रशासनिक कामों को डिजिटल किया जाएगा .डेटाबेस को केंद्र सरकार के कम्प्यूटरीकृत सिस्टम से जोड़ा जाएगा. सरकार केंद्रीय सिस्टम के साथ जानकारी साझा करने के लिए इंटरफेस भी विकसित करेगी.

06:29 AM

Guna Borewell Rescue Operation Latest Update: मासूम को बचाने लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुना ऑपरेशन मीना बिना का रेस्क्यू जारी- रेस्क्यू टीम को पूरे 13 घंटे का समय बीता

 अभी भी प्रशासन से जानकारी अनुसार करीब 1 घंटा और लगना शेष

NDRF की टीम पूरी सावधानी से कर रही रेस्क्यू

रेस्क्यू के बाद बच्चे को जिला अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जाएगा.

06:27 AM

Rajnath Singh MP Visit: एमपी दौरे पर राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. वे रविवार को इंदौर जिले के महू पहुंचेंगे. यहां डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

06:26 AM

Guna Borewell Rescue Operation: मासूम को बचाने लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

गुना के राघौगढ़ में 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है. बच्चा 40 फीट की गहराई पर फंसा है, बोरवेल की गहराई 100 फिट बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया. फिलहाल सुमित को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. 

Trending news