Trending Photos
MP Ladli Behna Yojana: शिवराज सरकार ने महिलाओं और बेटियों को आर्थिक मदद के इरादे से मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इसे लेकर एमपी की महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला. योजना की आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी. जिसमें अब तक प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख 437 बहनों ने अपना पंजीयन करवाया है.
बता दें कि अब तक प्राप्त हुए आवेदन की अंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत और वार्ड कार्यालयों में चस्पा कर दी जाएगी. फिर अगले महीने 10 जून को लाडली बहना योजना की पहली किस्त बहनों के खाते में डाली जाएगी.
15 मई तक आपत्ति दर्ज
अगर कोई महिला अपने फॉर्म में बदलाव करना चाहती हैं तो वो 15 मई तक इसे लेकर आपत्ति दर्ज कर सकती है. ये आपत्ति 1 मई से 15 मई तक ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज की जा सकेगी. आपत्ति दर्ज करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in इस लिंक पर जाए. यहां दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरुप आपत्ति को अपना पंजीयन का नाम और मोबाइल भरना होगा.
महिला सशक्तिकरण की दिशा में
शिवराज सरकार के बढ़ते कदम'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना' योजना के लिए पात्रता@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना #JansamparkMP pic.twitter.com/MVla3dVIAH
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) March 16, 2023
सबसे ज्यादा फॉर्म भरने वाले जिले
लाडली बहना योजना के भोपाल जिले में 3 लाख 8 हजार 56 पंजीयन, ग्वालियर जिले में 3 लाख 8 हजार 90 रजिस्ट्रेशन, जबलपुर जिले में 3 लाख 81 हजार 72, छिंदवाड़ा में 3 लाख 91 हजार 696, इंदौर जिले में 4 लाख 39 हजार 384 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में किसी भी वर्ग किसी भी जाति से कि बहन हो उसे योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए उम्र 23 साल से ज्यादा की होगी वो इसकी पात्र होगी. उनके खाते में 1000 प्रतिमाह डाला जाएगा. इस तरह राज्य सरकार सालाना 12 हजार रुपये महिलाओं को देगी.