MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लिए भारत निर्वाचन आयोग ने बड़ा कदम उठाया है. चुनाव के दौरान की किसी तरह की समस्या न आए इसके लिए आयोग आज 31 जिलों के अधिकारियों की क्लास लगाने जा रहा है.
Trending Photos
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए राजनीतिक दलों के द्वारा बिगुल फूंक दिया गया है. नेता लगातार रैलियां कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) कम ही राजधानी में ठहर रहे हैं. दूसरी ओर चुनाव के दौरान अधिकारियों कोई कंफ्यूजन न हो इसके लिए चुनाव आयोग आज 31 जिलों के अधिकारियों की क्लास लगाने जा रहा है.
इलेक्शन कमीशन की तैयारी जोरों पर
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां की शुरू कर दी है. आज से ईवीएम, व्हीव्हीपीएटी मशीनों की एफएलसी वर्कशॉप आयोजित की जा रही है. इसमें 31 जिलों के कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. भारत निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे. ये कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर में रखा गया है.
ये भी पढ़ें: बदमाशों ने दबंग विधायक को भी नहीं बख्शा! MLA का लेटर पैड उपयोग कर वसूली मोटी रकम
कौन-कौन होगा शामिल
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के सचिव मुधसूदन गुप्ता, अनुभाग अधिकारी शिवम अरोरा, ईवीएम नोडल असम ईमली बरूआ, ईवीएम नोडल पश्चिम बंगाल सुमंता रॉय और ईवीएम नोडल पंजाब विपुल उज्जवल इस प्रशिक्षण में शामिल होंगे.
31 जिलों के अधिकारियों का होगा प्रशिक्षण
भोपाल, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, इंदौर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, बड़वानी, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: यहां मेहमानों के साथ सुलाते हैं बीवी,जिंदगी में सिर्फ 1 दिन नहाती हैं सुंदर लड़कियां
तैयारी में जुटे सभी पक्ष
बता दें मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. पूरी संभावना है कि सितंबर के आखिरी या नवंबर के पहले हफ्ते में अधिसूचना का प्रकाशन भी हो जाए. इससे पहले सभी पक्षों का प्रयास हो कि वो अपनी-अपनी तैयारियों पूरी कर लें. इसी के मद्दे नजर राजनीतिक दल रैलियों और सभाओं में व्यस्त हों तो निर्वाचन आयोग प्रशिक्षण आदि का आयोजन करा रहा है.
Little Boy Video: काश ये मेरा बच्चा होता! इसकी कला का वीडियो देखकर आप भी यही कहेंगे