MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1560999

MP Daily Current Affairs February 2023: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 7 फरवरी 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

MP Daily Current Affairs 7 February 2023

MP Daily Current Affairs 7 February 2023:  आप तो जानते हैं कि कॉम्पिटेटिव एक्जाम को क्रेक करना कितना कठिन होता है. सरकारी नौकरी पाना अब पहले के समय से और भी ज्यादा कठिन हो गया है. जो अभ्यर्थी दिन रात मेहनत करते हैं वो ही एग्जाम पास कर सकते हैं. बता दें कि पहले के मुकाबले अब करंट अफेयर्स बहुत डीप में पूछे जाते हैं. डेली करंट अफेयर्स आप के सरकारी नौकरी के सपने के बीच में ना आए. इसलिए हम आपको डेली मध्य प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं.

1.खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के कैनो सलामम में किस राज्य की मानसी बाथम ने गर्ल्स में, प्रद्युम्न सिंह राठौड़ ने बॉयज में गोल्ड जीता है?
उत्तर: मध्य प्रदेश

2.मध्य प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी किस दिन लाडली बहना योजना की शुरुआत की जाएगी?
उत्तर:8 मार्च

3.जीवाश्मों की खोज डॉ. धर्मेंद्र प्रसाद ने 1970 में किस जिले के घुघुवा जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान में की थी? 
उत्तर:डिंडोरी

4.मध्य प्रदेश के किस जिले में सहकारी क्षेत्र का सबसे बड़ा सोयाबीन कारखाना (largest soybean factory in the cooperative sector) स्थित है?
उत्तर:सिवनी 

5.दुनिया की पहली व्हाइट टाइगर सफारी (world's first white tiger safari) किस जिले के मुकुंदपुर में शुरू की गई है?
उत्तर:सतना

6.मध्य प्रदेश के किस जिले को 'कला का घर' (House of the Arts) भी कहा जाता है?
उत्तर:देवास 

7.नागदा में किस जिले (उज्जैन जिला) का सिंथेटिक फाइबर का कारखाना  (synthetic fiber factory) है?
उत्तर:उज्‍जैन

8.कर्नाटक में सबसे बड़े हेलीकॉप्टर निर्माण संयंत्र (largest helicopter manufacturing plant)का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर:प्रधान मंत्री नरेंद्र  मोदी

9. किस जिले के अमोलपाटा में भारत का प्रथम सौर चलित टेलीफोन एक्सचेंज (solar powered telephone exchange) स्थित है?
उत्तर:शिवपुरी

10.किस राजा ने उज्जैन को अपनी राजधानी (Ujjain his capital) बनाया?
उत्तर:राजा विक्रमादित्य (King Vikramaditya)

Trending news