Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 23 मार्च 2023 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.
Trending Photos
MP Daily Current Affairs 23 March 2023: आज के समय में सरकारी नौकरी पाना कितना कठिन है. यह बात आप बहुत अच्छी तरह से समझते हैं. कॉन्पिटेटिव एग्जाम वही व्यक्ति क्रेक कर सकता है. जो दिन रात एक कर के पूरी लगन के साथ पढ़ाई करता है क्योंकि आज के समय में पहले के मुकाबले एग्जाम का लेवल बहुत ही ज्यादा टफ हो गया है. अब करंट अफेयर्स भी बहुत डीप में पूछे जाते हैं. इसलिए आपको डेली करंट अफेयर्स पढ़ने चाहिए तो चलिए आपको बताते हैं आज के कुछ महत्वपूर्ण क्वेश्चंस.
1.कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल ऑडिटोरियम सेंटर में एक भव्य उद्घाटन समारोह में आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर: शिवराज सिंह चौहान
2.मध्य प्रदेश सरकार की किस योजना के तहत लड़कियों को शादी के लिए 56 हजार रुपये दिए जाएंगे?
उत्तर: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
3.मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा 'चंबल घड़ियाल अभयारण्य' किस जिले में स्थित है, जिसकी स्थापना 1979 में हुई थी?
उत्तर: मुरैना
4.संत सिंगाजी जिन्हे 'निमाड़ का कबीर' भी कहा जाता है की समाधि किस जिले में स्थित है?
उत्तर:खंडवा
5.निवाड़ी जिले के ओरछा में रामायण कला संग्रहालय है, जिसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर:2005
6.बुरहानपुर में किसके किले के अलावा फारूकी का किला भी है, जिसे शाहजहां ने बनवाया था?
उत्तर:असीरगढ़
7.मैहर में अलाउद्दीन खान संगीत अकादमी की स्थापना किस जिले में की गई है ? जहां पर अलाउद्दीन खान संगीत समारोह का भी आयोजन होता है?
उत्तर: सतना
8.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज राष्ट्रपति भवन में एक नागरिक अलंकरण समारोह में वर्ष 2023 के लिए कितने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया?
उत्तर: 54
9.भारत के किस खिलाड़ी ने ISSF राइफल और पिस्टल विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
उत्तर: सरबजोत सिंह
10.DPIIT के किस अधिकारी ने इन्वेस्ट इंडिया का नया MD और CEO नियुक्त किया?
उत्तर: मनमीत नंदा (Manmeet Nanda)