कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में महिला से बदतमीजी का आरोप, कह-दोनों नशे में थे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1384302

कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में महिला से बदतमीजी का आरोप, कह-दोनों नशे में थे

कांग्रेस के दो विधायकों पर चलती ट्रेन में महिला के साथ बदतमीजी करने के आरोप लगे हैं, बताया जा रहा है कि महिला के पति ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो हुई और महिला को भोपाल तक सुरक्षा के साथ पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों विधायकों पर मामला दर्ज किया गया है. 

कांग्रेस विधायकों पर ट्रेन में महिला से बदतमीजी का आरोप, कह-दोनों नशे में थे

अतुल अग्रवाल/सागर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को दो विधायकों पर चलती ट्रेन में महिला से बदतमीजी के आरोप लगे हैं. महिला का आरोप है कि वह अपने 6 माह के बच्चे के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी, तभी विधायकों ने उसके साथ बदतमीजी की, इस मामले में बीजेपी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कमलनाथ से सवाल किया है. बताया जा रहा है कि महिला के आरोपों के बाद पुलिस सक्रिए हुई और दोनों विधायकों पर केस दर्ज करने की तैयारी है. 

महिला के पति ने किया था ट्वीट 
दरअसल, रीवा से भोपाल जा रही रेवांचल ट्रेन में सतना से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और अनूपपुर जिले की कोतमा सीट से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ पर एक महिला के साथ बदतमीजी का आरोप है, इस आरोप का ट्वीट महिला के पति ने किया, जिसके बाद सागर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल तैनात किया गया और ट्रेन के आते ही एक एएसआई और दो हवलदार ट्रेन में सवार हो गए एवं संबंधित महिला से मामले की जानकारी ली. 

मामला रेवांचल एक्सप्रेस के एच 1 कोच के 2 नंबर बर्थ का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार भोपाल में एक बैठक में शामिल होने सिद्धार्थ कुशवाहा विधायक सतना के साथ कोतमा विधायक सुनील सराफ भी सफर कर रहे थे, इसी दौरान उन पर महिला से बदतमीजी करने के आरोप लगे. विधायक पर बदतमीजी करने के आरोप के मामले में जीआरपी थाना प्रभारी सागर का कहना है कि कंट्रोल रूम जबलपुर से सूचना मिली थी कि रेवांचल एक्सप्रेस के h1 कोच में किसी महिला के साथ छेड़छाड़ हुई है. जिस पर हमने एक एस आई दो हवलदार की टीम को ट्रेन आने पर रवाना किया और वह रिपोर्ट लिखते लिखते भोपाल पहुंच गए. जब वह वापस लौट आएंगे तो उसके बाद जैसी भी कार्रवाई होगी तो FIR की जाएगी. 

फिलहाल दो नाम सामने आए हैं, जिनमें सिद्धार्थ कुशवाहा दूसरा सुनील सराफ का नाम है, दोनों विधायक बताए जा रही है. जैसे ही पूरी जानकारी आएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं बताया जा रहा है कि मामला सामने के बाद विधायक विदिशा में ही उतर गए थे. 

वीडी शर्मा ने साधा निशाना 
वहीं इस घटना पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया है, मांडू में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ''कांग्रेस विधायकों पर नशे में धुत्त होकर महिला से बदतमीजी के आरोप लगे हैं, इस पर कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी को जवाब देना चाहिए. क्योंकि बेटी हूं लड़ सकती हूं का नारा देती है, लेकिन उनके ही पार्टी के विधायकों पर यह आरोप लगा है, ऐसे में उन्हें जवाब देना चाहिए. मध्य प्रदेश में ऐसा काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. जिस बहन के साथ यह हरकत हुई उसे पूरा न्याय दिलाया जाएगा.

Trending news