MP Board 12th Supplementary Exam 2024:12वीं की पूरक परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इसमें 9 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे. वहीं 10वीं की परीक्षा 10 जून से आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
MP Board 12th Supplementary Exam 2024: मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इसमें नौ हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेंगी. वहीं 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 10 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 केंद्र बनाए गए हैं. सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33% अंक लाना अनिवार्य है.
इस दिन से शुरु होंगे 10वीं के एग्जाम
कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए पूरक परीक्षाएं 10 जून से 20 जून तक आयोजित की जाएंगी. पूरक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत उत्तीर्ण अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
यह भी पढ़ें: Today Weather Update: MP में आज फिर होगा मौसम का उलटफेर! आंधी और बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ में गिरा तापमान
MP बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 9,92,101 छात्र, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 28 फरवरी 2024 तक चली थी. जबकि 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी. इस साल 10वीं क्लास का पास प्रतिशत 58.10 फीसदी रहा, जबकि 12वीं क्लास का पास प्रतिशत 64.49 फीसदी रहा. नतीजों के मुताबिक लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है.
10वीं-12वीं परीक्षा में इतने छात्र हुए थे शामिल
बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 9,92,101 छात्र शामिल हुए थे, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 7,48,238 लाख छात्र शामिल हुए थे. आपको बता दें कि बोर्ड के मुताबिक इस बार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है, क्योंकि इस बार करीब 58 फीसदी छात्र ही सफलता हासिल कर पाए हैं.