इस मामले पर आमने सामने फायर ब्रांड नेता उषा ठाकुर और उमा भारती, देखिये किसके लिए कहा इन्हें चौराहों पर दी जानी चाहिए फांसी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1424105

इस मामले पर आमने सामने फायर ब्रांड नेता उषा ठाकुर और उमा भारती, देखिये किसके लिए कहा इन्हें चौराहों पर दी जानी चाहिए फांसी

MP Politics: भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के शराबबंदी को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर भी कटाक्ष किया है. 

इस मामले पर आमने सामने फायर ब्रांड नेता उषा ठाकुर और उमा भारती, देखिये किसके लिए कहा इन्हें चौराहों पर दी जानी चाहिए फांसी

प्रमोद सिन्हा/खंडवा: प्रदेश की आध्यात्म,संस्कृति और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर खंडवा पहुंची. यहां उन्होंने छोटी-छोटी बच्चियों के साथ गंदी हरकत करने वालों को नर पिशाच बताते हुए उन्हें सार्वजनिक चौराहों पर फांसी देने और उनका अंतिम संस्कार तक भी नहीं करने की बात कही. पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के शराबबंदी के बयान पर नसीहत भी दी और भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया.

पीड़ित परिवार से की मुलाकात
खंडवा आई प्रदेश की अध्यात्म, संस्कृति ,पर्यटन और खंडवा की प्रभारी मंत्री आज जसवाडी गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. बता दें कि पिछले दिनों यहीं 4 साल की मासूम के साथ एक युवक ने ज्यादती की थी. बच्ची का इलाज इंदौर में चल रहा है. उषा ठाकुर ने कहा कि ऐसे नर पिशाचों को सार्वजनिक चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए और उनका अंतिम संस्कार भी नहीं होना चाहिए, उनके शव को चील कौवे नोचे. उन्होंने समाज को भी जागरूक रहने की हिदायत दी.

उमा भारती पर लगाया आरोप
उषा ठाकुर ने भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती के बयान के उलट अपनी राय और नसीहत दी. उमा भारती ने कहा था कि जब तक शराबबंदी नहीं होती है, तब तक प्रदेश में अपराध खासकर ज्यादती के मामले नहीं रुकेंगे. इसी को लेकर उषा ठाकुर ने कहा कि जिन प्रदेशों में शराबबंदी हुई है, वहां के हालात देख लो, वहां और भी गलत तरह से लोग पीते हैं और अपना जीवन बर्बाद करते है. हम समाज मे नशा मुक्ति के लिए जुटे हुए हैं. आप हम नशा करते नहीं तो किसी की ताकत नहीं कि कोई नशा करवा दें, इसलिए जागरूकता के साथ व्यक्तियों को ही नशा मुक्ति का संकल्प लेना पड़ेगा.

बता दें कि मंत्री उषा ठाकुर ने भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिनकी सारी पीढ़ियों ने देश को तोड़ने का काम किया, वो क्या देश को जोड़ने का काम करेंगे, ये तो वक्त बताएगा.

ये भी पढ़ेंः गुना में भारत माता की जय बोलने पर मिली सजा, पूर्व विधायक ने पढ़ा हनुमान चालीसा

Trending news