MP Panchayat Election 2022 Live Updates: मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के कुछ मतदान केंद्रों पर दोबारा से मतदान कराए जाने के आदेश दिए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों पर कल हुए मतदान के दौरान विवाद सामने आया था. जबकि कई जगहों पर हिंसा भी हुई थी. जिसके चलते अब 10 मतदान केद्रों पर री-वोटिंग चल रही है.
Trending Photos
MP Panchayat Election 2022: मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव के 10 मतदान केंद्र के निर्वाचन प्रकिया को शून्य घोषित किया है. जिसके बाद इन मतदान केन्द्रों पर दोबारा वोटिंग हो रही है. यहां सुबह 7 बजे से 3 बजे तक वोटिंग होगी.
10 मतदान केंद्रों पर फिर होगी वोटिंग
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने 7 मतदान केंद्रों को शून्य घोषित किया है, इन जगहों पर विवाद की वजह से यह फैसला लिया गाय है. जबकि 3 मतदान केंद्रों पर भी अन्य कारणों की वजह से मतदान को दोबारा कराने का फैसला लिया गया है. इस तरह अब प्रदेश के 10 मतदान केंद्रों पर 27 जून को दोबारा से वोटिंग होगी. पुनर्मतदान 27 जून को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा.
कहां- कहां हो रही वोटिंग
- राजगढ़ जिले की जनपद पंचायत राजगढ़ की ग्राम पंचायत बाबड़ीपुरा के मतदान केन्द्र क्र. 22 रामपुरिया में सभी पदों पर वोटिंग
- भिण्ड जिले की जनपद पंचायत रौन के मतदान केन्द्र क्रमांक 52 कन्या माध्यमिक विद्यालय पचोखरा में वोटिंग
- जिला निवाड़ी की जनपद पंचायत निवाड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 80 विनवारा में समस्त पदों पर फिर वोटिंग
- जिला सीधी की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केन्द्र क्रमांक 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए वोटिंग
- जिला दमोह की जनपद पंचायत दमोह के मतदान केन्द्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला भवन कांकर में समस्त पदों पर वोटिंग
- जिला नरसिंहपुर की जनपद पंचायत करेली के मतदान केन्द्र क्रमांक 134 आमगांव बड़ा में पंच पद के लिए फिर से वोटिंग
- दतिया जिले की जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत हतलई के मतदान केन्द्र क्रमांक 300 के सभी पदों पर वोटिंग
- जिला देवास की जनपद पंचायत बागली की ग्राम पंचायत पुन्जपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 229 में पंच पद के लिए वोटिंग
- इंदौर जिले की जनपद पंचायत डॉ. अम्बेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत हरनिया खेड़ी के मतदान केन्द्र क्रमांक 34 में पंच पद के लिए फिर वोटिंग