MP News LIVE Update: मध्य प्रदेश में तिगुने हुए सब्जी के रेट, चंबल के चर्चित BJP MLA का बेटा गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2039555

MP News LIVE Update: मध्य प्रदेश में तिगुने हुए सब्जी के रेट, चंबल के चर्चित BJP MLA का बेटा गिरफ्तार

Live MP News Today 2 January 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में आज क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग- 

MP News LIVE Update: मध्य प्रदेश में तिगुने हुए सब्जी के रेट, चंबल के चर्चित BJP MLA का बेटा गिरफ्तार
LIVE Blog

Live MP News Today 2 January 2024:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रखने के लिए यहां दे रहे हैं देश-प्रदेश की हर ब्रेकिंग ओर लेटेस्ट खबर. पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com-

02 January 2024
17:36 PM

सत्ता परिवर्तन के साथ अविश्वास का दौर शुरू 

-जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास को लेकर आवेदन 
-21 सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ किया आवेदन प्रस्तुत 
-इस जनपद में दूसरी बार आएगा अविश्वास
-जनपद पंचायत बेमेतरा का मामला 

16:47 PM
15:55 PM
Kanha Tiger Reserve Chital
- 27 चीतलों का दल नोरादेही टाइगर रिजर्व भेज गया
- कान्हा टाइगर रिजर्व से 500 - 500 चीतलों को कान्हा से नोरादेही, किमली सेंचरी देवास ओर गांधी सागर सेंचरी भेजे जाने की योजना है.
- आज 18 मादा ओर 9 नर चीतल नोरादेही रवाना किये गए है.
15:24 PM

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वीसी के माध्यम से बैठक शुरू
- मुख्य सचिव, डीजीपी, कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद
-  ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश....

15:23 PM

bilaspur Petrol pump Video
- बिलासपुर में पेट्रोल पंप पर मारपीट
- पेट्रोल पंप कर्मचारियों से युवक ने की मारपीट
- पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ विवाद
- युवक और कर्मचारियों के हुई जमकर मारपीट
- पेट्रोल पंप में मारपीट और हंगामे का वीडियो हुआ वायरल.

15:00 PM

Ujjain Chinese Manja Accident
चाइनीज मांझे से श्रद्धालु का कटा गाल
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचा था भक्त
प्राथमिक उपचार के बाद श्रद्धालु इंदौर के लिए हुआ रवाना.

14:57 PM

Maihar Road Accident 
- मैहर में हुआ बड़ा सड़क हादसा
- शादी समारोह से लौट रही कार मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई
- इस हादसे में 9 लोग हुए घायल
- कार सवार 3 बच्चे समेत दो पुरुष घायल, हादसे मे 3लोगो की हालत गंभीर

14:40 PM
14:37 PM

Hit And Run Law: दंतेवाडा जिले में 3 दिन बाधित रहेंगी सर्विसेस 

- केंद्र सरकार द्वारा लागू नए हिट एंड रन कानून का दंतेवाड़ा में विरोध 
- जिले में चालक संघ ने रैली निकालकर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया
- दंतेवाड़ा और गीदम, किरंदुल , बचेली के चालकों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया
- ज़िले की सभी ट्रकों और बसों के पहिए थम गए 
- हिट एंड रन केस को लेकर केंद्र सरकार ने हाल ही में नया बिल पेश किया 
- बिल ने संबंधित वर्ग को नाराज कर दिया है।

14:15 PM

Harda News: मवेशियों की जिंदा जलकर मौत 

- हरदा के छिपाबाड़ में दर्दनाक हादसा
- चार मवेशी घायल दो बछिया की जिंदा जलकर मौत 
- नगर परिषद के छीपावड़ वार्ड क्रमांक 14 की है
-  घर में आग लग गई जिसमें चार मवेशी घायल और दो बछिया जिंदा जलकर मर गई
- घर में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया

13:50 PM

Ashok nagar petrol pump
- अशोक नगर के पेट्रोल पंपों पर लगी लंबी लंबी लाइनें
-  कई पेट्रोल पंप खाली हो चुके है
- हिट एन्ड रन कानून के विरोध मे ट्रकों की हड़ताल है
-ऐसे में पेट्रोल का परिवहन बन्द होने से जिले के किसी भी पंप पर पेट्रोल डीजल नहीं पहुच पा रहा है,

13:48 PM

ड्राइवर्स की हड़ताल पर गरमाई सियासत
-कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना 
- प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बरसे
- हिट एंड रन का कानून लाए तो ट्रांसपोर्टरों से चर्चा नहीं की
- लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने जांच की मांग की तो उनकी भावना को सम्मान नहीं दिया
- अलग-अलग बातों को लेकर जब बात उठाने की कोशिश की तो उन्हें बाहर कर दिया

13:24 PM

CM मोहन यादव ने दिए निर्देश
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
- CM डॉ. यादव ने कहा- PHE, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी मिलकर जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से बैठक करें
- पानी के दोबारा उपयोग के प्रबंधन पर कार्ययोजना बनाएं
- नल जल प्रदाय योजना में गुणवत्ता सुनिश्चित करें
- पंचायतों के समूह बनाकर नल जल योजना को क्रियान्वित करें
- गांव में अपने स्त्रोतों से अन्य लोगों को पेय जल प्रदाय कर रहे लोगों को प्रोत्साहन दे और उनका सम्मान करें

 

13:21 PM

ग्वालियर में पुलिस ने की तोड़फोड़ 
- कैफे के अंदर पुलिस ने जमकर की तोड़फोड़, पूरी घटना CCTV में कैद
- रुद्र कैफे में तोड़फोड़
- संचालक ने तोड़फोड़ का वीडियो बनाकर किया वायरल
- पड़ाव थाना पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप
 

13:07 PM

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बैठक
- CM मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे 
 

 

12:44 PM

भिंड में दुकान में लगी आग 
लहार बाजार में दो दुकानों में लगी भीषण आग
- फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
- लाखों का सामान जला

12:18 PM

बिलासपुर में रस्सी से गला घोंटकर हत्या
- बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम हिर्री की घटना
- एक युवक ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी 
- घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया है

11:58 AM

मध्य प्रदेश में ट्रांसपोर्टर्स के हड़ताल का असर
- पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतारें
- कई पेट्रोल पंप पर कल रात से पेट्रोल-डीजल खत्म
- पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों को 2 घंटे तक करना पड़ रहा इतंजार
- आम लोगों में आक्रोश कहा सरकार को समय रहते कदम उठाना चाहिए

11:45 AM

साय कैबिनेट की बैठक कल
सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय में होगी बैठक
दोपहर 3 बजे होगी कैबिनेट बैठक
राज्य में सीबीआई पर लगाई गई रोक से सम्बंधित मामले पर हो सकती है चर्चा
मोदी की गैरंटी पर भी हो सकती है चर्चा
साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की भी संभावना

11:21 AM

मध्य प्रदेश में कोहरे के चलते हवाई यात्रा प्रभावित
- सुबह के वक्त दिल्ली की ओर से आने वाली एयर इंडिया व इंडिगो की दिल्ली भोपाल फ्लाइट्स आधे घंटे लेट
- सुबह से अब तक भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं हुई लैंड
- घने धुंध और कोहरे से घटी विजिबिलिटी
 

11:05 AM

आगर मालवा में दिन में भी छाया घना कोहरा
- कई इलाको में विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर से हुई कम
- वाहन चालकों को हो रही खासी परेशानी
- सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंडक
- सर्द हवाओं से बचने के लिए दिन में भी अलाव का सहारा ले रहे लोग

 

10:25 AM

रायगढ़ न्यूज
- घरघोड़ा थाना अंतर्गत अंग्रेजी शराब दुकान के पास नाली में मिली लाश
- सिर और चेहरे पर गंभीर चोट
- घरघोड़ा छाल रोड बायपास अंग्रेजी दुकान के पास नाली में पड़ी शव मिलने से सनसनी मच गई, आसपास के लोगो का जमावड़ा लग गया है
- पुलिस मृतक की शिनाख्ती सहित आगे की कार्रवाई में जुटी

10:09 AM

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की केंद्रीय मंत्री शाह से मुलाकात
- दिल्ली दौरे पर एमपी शहरी विकास मंत्री विजयवर्गीय
- कैलाश विजयवर्गीय ने की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात
- एमपी के विकास को लेकर बातचीत
- पिछले दिनों भाजपा राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया था इस्तीफा
 

09:53 AM

बुरहानपुर में पेट्रोल की किल्लत
- बुरहानपुर के पेट्रोल पंप खाली हो चुके हैं
- हिट एंड रन कानून के विरोध मे ट्रकों की हड़ताल
 

09:45 AM

सतना में चोरों की मोबाइल शॉप से लाखों की चोरी
- मोबाइल शॉप में चोरों ने की लाखों की चोरी, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
- सतना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पतेरी काली माता रोड स्थित खान मोबाइल शॉप का मामला 
- जांच में जुटी सिविल लाइन पुलिस.
 

 

09:07 AM

रायपुर में ड्राइवरों का हंगामा
- विधानसभा रोड को किया जाम
- सड़क पर बैठे ड्राइवर
- ट्रक और बसों को भी रोका जा रहा

08:51 AM

सीएम डॉक्टर मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
- दोपहर 11.45बजे मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक जल जीवन मिशन समेत अन्य योजना की समीक्षा
- 12.10बजे मंत्रालय में औद्योगिक नीति निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा बैठक
- 1.15बजे मंत्रालय में रीवा और झाबुआ के गांव अगडाल/भूरा डबरा विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर वर्चुअली संवाद

08:40 AM

साइबर अटैक को लेकर मोहन सरकार ने बुलाई बैठक
- MP सरकार द्वारा संचालित ई-गवर्नेस वेबसाईटों ,पोर्टलों पर हुए मालवेयर अटैक को लेकर बुलाई गई बैठक 
- साइबर अटैक से बचने के मुद्दे पर होगा मंथन
- आज गृह विभाग ने बुलाई बैठक
- हाल ही में नगरीय विकास की वेबसाइट पर हुआ था मालवेयर का अटैक
- सभी विभागों के कार्यालय में चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी ऑफिसर की होगी नियुक्ति
- सभी सरकारी वेबसाइट का होगा साइबर सिक्योरिटी

08:13 AM

रायसेन में दर्दनाक हादसा, सुबह-सुबह पलटी बस
रायसेन में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी
- घने कोहरे ने लिया चॉर्टर्ड बस को अपनी आगोश में
- घटना सुबह करीब 4 बजे की, 19 यात्री हुए घायल
- दो यात्री गंभीर, बस में थे 30 से 35 यात्री
- एक बार फिर तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह।

08:03 AM

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
- प्रदेश में आज मौसम रहेगा शुष्क
- पश्चिमी विक्षोभ बढ़ा भारतीय क्षेत्र में
- इसके बावजूद हवा की दिशा पूर्व दक्षिण पूर्व में बनी हुई है
- न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं
- मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जनवरी माह में ठंड रहेगी कम

08:01 AM

भोपाल में छाया सीजन का सबसे घना कोहरा
- घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम
- विजिबिलिटी 100 मीटर के करीब पहुंची

 

07:56 AM

मध्य प्रदेश मौसम समाचार
- मध्य प्रदेश के कई शहरों में सीवियर कोल्ड डे और कोल्ड डे का अलर्ट
- ग्वालियर, दतिया ,सतना, छतरपुर में सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट
- चंबल संभाग के जिलों के साथ ही शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट
- ग्वालियर चंबल के साथी सागर संभाग के जिलों में और नीमच मंदसौर में मध्यम से घना कोहरा छाने के आसार
- 4 जनवरी तक कुछ हिस्सों में बारीश की भी संभावना
 

07:54 AM

प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत, पंपों में लगी लाइन
- नए रोड एक्सीडेंट कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल
- पेट्रोल-डीजल की किल्लत
- पेट्रोल पंपों में लगी लोगों की लंबी कतार

Trending news