MP-Chhattisgarh News LIVE: NIA ने गरियाबंद और धमतरी में दी दबिश, मध्य प्रदेश में ओले और बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2577664

MP-Chhattisgarh News LIVE: NIA ने गरियाबंद और धमतरी में दी दबिश, मध्य प्रदेश में ओले और बारिश का अलर्ट

MP News Live Updates: आज 28 दिसंबर दिन शनिवार है. MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

 

MP-Chhattisgarh News LIVE: NIA ने गरियाबंद और धमतरी में दी दबिश, मध्य प्रदेश में ओले और बारिश का अलर्ट
LIVE Blog

MP Today Latest News Update 28 December 2024 LIVE: आज 28 दिसंबर दिन शनिवार है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

28 December 2024
14:08 PM

MP News: सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा
सौरभ शर्मा के घर में काम करने वाले नौकर ने zee मीडिया से की बातचीत
नौकर ने बताया लोकायुक्त की कार्रवाई से तीन दिन पहले सौरभ शर्मा घर छोड़कर हो गया था फरार
16 दिसंबर को अपनी पत्नी के साथ मुंबई के लिए सौरभ शर्मा घर से निकला था
सौरभ शर्मा के घर में काम करने वाले गोपी ने बताया कार से अपने घर से पत्नी के साथ मुंबई के लिए निकला था सौरभ
पत्नी भी सौरभ शर्मा का व्यापार संभालती थी

12:43 PM

Wether Update: मौसम ने बदली करवट तेज हवाओं के बीच तेज बारिश
शहडोल- मौसम ने बदली करवट ठंड एवं तेज हवाओं के साथ जिले में हो रही है 2 घंटे से तेज बारिश,
धान खरीदी केंद्रो में अव्यवस्था का हाल, हजारों क्विटल धान पानी में भीगा.

 

12:29 PM

Nitish Reddy Test Century vs Australia: नीतीश ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे युवा भारतीय
नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ दिया है. उन्होंने 171 गेंद में बोलैंड की गेंद पर चौका लगाकर शतक लगाया. यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है.

12:28 PM

Surabh Sharma News: सौरभ शर्मा के घर ईडी की रेड हुई खत्म
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर ईडी की रेड हुई खत्म
शाम 7 बजकर 35 मिनट पर टीम निकली घर से बाहर,
ईडी के तीन अधिकारी, एक नकाबपोश पुरुष और एक नकाबपोश महिला व 5 सीआरपीएफ के जवान थे टीम में शामिल,
सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे से ईडी खंगाल रही थी सौरभ का घर,
ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर 2 में है सौरभ शर्मा का मकान
तीन बैग भी लेकर गई है ईडी

 

11:46 AM

Bilaspur News: ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बिलासपुर के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा में एक ग्रामीण की आत्महत्या की घटना से सनसनी फैल गई.  45 वर्षीय शंकरराम कैवर्त, पिता पुतुलराम, सुबह घर से निकले और देर तक वापस नहीं लौटे. कुछ समय बाद ग्रामीणों ने उन्हें एक निर्माणाधीन मकान में फांसी पर झूलते देखा. सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। मस्तूरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

11:00 AM

ED Raid Sukma: कवासी लखमा के घर  ED की रेड
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है. ED की टीम ने रायपुर के धरमपूरा स्थित घर में जांच कर रही है. घर को सीआरपीएफ के जवानों ने  घेरा हुआ है. सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सहित अन्य के ठिकानों पर भी जांच चल रही है.

 

11:00 AM

ED Raid Sukma: कवासी लखमा के घर  ED की रेड
छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के घर ईडी की टीम ने छापा मारा है. ED की टीम ने रायपुर के धरमपूरा स्थित घर में जांच कर रही है. घर को सीआरपीएफ के जवानों ने  घेरा हुआ है. सुकमा में कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा सहित अन्य के ठिकानों पर भी जांच चल रही है.

 

10:05 AM

Katni News: आपस में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत
आपस में दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत, ट्रक में मौजूद ड्राइवर-क्लीनर फंसे. रीठी थानांतर्गत बड़गांव बायपास की घटना. मौके पर पहुंची पुलिस. ट्रक में फंसे ड्राइव -क्लीनर को निकलने का प्रयास जारी.

09:47 AM

Chhattisgarh News: जिला पंचायत अध्यक्ष के घर ED ने मारा छापा
सुकमा-जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर ED ने मारा छापा.जिला मुख्यालय स्थित दोनों के निवास पर पहुंची टीम, जांच जारी. सीआरपीएफ की टीम मौके पर मौजूद, पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हैं हरीश कवासी.

09:04 AM

Gwalior News: सौरभ शर्मा के घर ईडी की रेड हुई खत्म
RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर ईडी की रेड हुई खत्म,शाम 7 बजकर 35 मिनट पर टीम निकली घर से बाहर, ईडी के तीन अधिकारी, एक नकाबपोश पुरुष और एक नकाबपोश महिला व 5 सीआरपीएफ के जवान थे टीम में शामिल, सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे से ईडी खंगाल रही थी सौरभ का घर, ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर 2 में है सौरभ शर्मा का मकान.तीन बैग भी लेकर गई है ईडी

08:46 AM

Chhattisgarh News: रायपुर सहित 14 ज़िलों में खुलेंगे 30 नये थाने
प्रदेश में पुलिसिंग की मज़बूती को लेकर फैसला. रायपुर सहित 14 ज़िलों में खुलेंगे 30 नये थाने. 30 नये थानों में 17 थाने बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित इलाकों में. रायपुर के राजा तालाब नूरानी चौक पर भी होगा नया थाना.

08:30 AM

Harda News: हरदा में बारिश
हरदा जिले में देर रात से हो रही बारिश के जिले के हंडिया और टिमरनी रहटगांव गांव क्षेत्र में लगतार हो रही है बारिश, बारिश होने से किसानों की चना उत्पादन की फसल में नुकसान होगा, गेहूं की फसल का उत्पादन करने वाले किसानों को फायदा जरूर होगा, देर आज से बारिश के चलते जिले के ग्रामीण क्षेत्र में ठंडी का असर बढ़ गया है, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

07:55 AM

Khandwa News: मंदिर में लगी आग
खंडवा के भामगढ़ गांव में स्थित प्राचीन राम मंदिर में आग लग गई. यह आग रात करीब 2:30 बजे लगी  बताई जाती है. इस आग में मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा है. यह मंदिर प्राचीन है, लकड़ियों  से बना हुआ है और लगभग 500 साल पुराना बताया जाता है. इस आग़ की घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है. ग्रामीणों  और फायर ब्रिगेड की मदद से इस आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल आग के कारण का पता नहीं चल पाया है.

07:32 AM

Chhattisgarh News: NIA ने गरियाबंद और धमतरी जिलों में दी दबिश
NIA ने गरियाबंद और धमतरी जिलों में दी दबिश. संवेदनशील माओवादी प्रभावित इलाके के रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद गांवों में 11 संदिग्धों के कई ठिकानों पर दबिश. साल 2023 में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान और सुरक्षा दल पर नक्सली हमले के सिलसिले में शुक्रवार को दी दबिश. 

07:12 AM

Bhopal News: भोपाल में लव जिहाद का मामला
लव जिहाद के मामले को लेकर बजरंग दल ने किया गोविंदपुरा थाने का घेराव. देर रात तक किया बजरंग दल ने गोविंदपुरा थाने का घेराव.एक कार में मुस्लिम युवक के साथ पकड़ा था हिंदू लड़की को.पुलिस ने लव जिहाद का मामला दर्ज करने से किया इनकार. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर किया थाने का घेराव.

06:46 AM

MP Weather News: मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर शुरू
मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का दौर शुरू हो गया है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन में देर रात को गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. शुक्रवार को रतलाम, मंदसौर, बैतूल, आलीराजपुर समेत कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे. शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा.

06:45 AM

Chhattisgarh News: कई स्थानों पर बारिश की संभावना
समुद्र से आ रही नमी के कारण 28 दिसंबर को प्रदेश के सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग में कई जगहों पर हल्की बारिश होगी. राजधानी रायपुर में भी हल्के बादल रहेंगे. एक-दो जगह गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी के आसार हैं.

Trending news