Live News MP: कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट पर मंथन जारी! बड़वानी में सड़क हादसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1912765

Live News MP: कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट पर मंथन जारी! बड़वानी में सड़क हादसा

Live MP News Today 13 October 2023: आज यानी 13 अक्टूबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News MP: कांग्रेस कैंडिडेट लिस्ट पर मंथन जारी! बड़वानी में सड़क हादसा
LIVE Blog

Live MP News Today 13 October 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.

13 October 2023
20:58 PM

Dindori News: डिंडोरी में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार वाहन जप्त.

 

20:47 PM

Ashoknagar News: अशोकनगर आनंद टायर की बिल्डिंग मैं लगी भीषण आग
–शॉर्ट सर्किट से लगी आग

 

19:59 PM

Indore News: इंदौर में एसएफए चैम्पियनशिप्स के सातवें दिन कबड्डी और स्केटिंग बने आकर्षण केन्द्र, स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल की पहचान का मुकाबला जारी.

 

19:22 PM

Burhanpur News: बुरहानपुर पुलिस ने बुजुर्ग महिला के अंधे कत्ल का खुलासा ‍किया है, घर के सामने चक्की वाला ही निकला हत्यारा. 

 

 

18:53 PM

Katni News: सिविल अस्पताल के सर्जिकल वार्ड के शौचालय में मरीज ने लगाई फांसी.

 

18:16 PM

Korba News: आईपीएस जितेंद्र शुक्ला होंगे कोरबा के नए एसपी.

 

17:59 PM

MP News: काग्रेंस विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप,  बांटी जा रही थी सिलाई मशीने ,पड़ा छापा.

 

17:42 PM

Surajpur News: अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नमनाकला रोड के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा मौके पर हुई मौत.

 

17:25 PM

Jagdalpur News: जगदलपुर शहर में नशीली दवाइयां का कारोबार करने वाले उड़ीसा के दो लोगों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

 

 

17:09 PM

Jagdalpur News: जगदलपुर में कांग्रेस नेता टीवी रवि ने लिया नमांकन फॉर्म.

 

 

16:12 PM

Indore News: अपनी पत्नी से करवाता था ड्रग्स कि तस्करी, क्राइम ब्रांच ने पति-पत्नी को पकड़ा.

 

15:57 PM

Bhopal News: भोपाल एसपी रेल हितेश चौधरी को पीएचक्यू की विशेष चुनाव शाखा के चुनाव सेल से हटाया गया.

 

15:25 PM

Gwalior News: बनहेरी सरपंच की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या करने वाले चार इनामी आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

 

15:02 PM

Korba News: कटघोरा के BJP प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल का विरोध.

 

14:56 PM

Chhatarpur News: पुलिस ने बारीगढ़ में संचालित अवैद्य कट्टा फैक्टरी पकड़ी.

 

14:07 PM

MP Election News: 
-फीनिक्स पर फंसे शिवराज, उमा भारती के तंज और कांग्रेस के निशाने के बाद बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने सफाई दी हैं.
-बीजेपी ने कहा कि फीनिक्स पक्षी का मुख्यमंत्री ने सिर्फ उदाहरण दिया.
-कांग्रेस के पास राजनीति के लिए कोई मुद्दा नही.
-BJP ने कहा उमा भारती बड़ी बहन की तरह, इसलिए वह सलाह देती रहती हैं.
-उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी है.
-उमा भारती मुख्यमंत्री को की सलाह देती रहती हैं.

13:29 PM

MP Election News:

-चुनाव के पहले भाजपा की तैयारी, रूठों को मनाने का काम शुरू, चुनाव में याद आए निष्कासित हुए कार्यकर्ता.
-भाजपा के चार मंडल के निष्कासित 17 कार्यकर्ताओं का जारी हुआ निष्कासन समाप्ति आदेश.
-BJP के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने जारी किया आदेश.
-जिले के तीनों विधानसभा सीटों में प्रत्याशी हो चुके हैं घोषित.
-निष्कासित लोगों में नगर पालिका उपाध्यक्ष से लेकर पार्षद इत्यादि शामिल.
-जारी आदेश में बालोद शहर मंडल से यूसूफ खान ,असीम दीवान, राजेश सोनी. 
-अर्जुंदा मंडल से लीलेश्वर ठाकुर, चंद्रिका देवांगन, योगेश देवांगन, किर्ति उइके, शत्रुघन यादव ,नेमिन यादव, संतोषी यादव, पोषण यादव. 
-डौंडी लोहार मंडल से प्रेमचंद भंसाली दल्ली राजहरामंडल मंडल से संतोष देवांगन, टी ज्योति, कुमारी रावटे, रमणी बाध, दीपिका सपहा पार्टी में पुनः बहाल हुए.

12:25 PM

MP Election News:
-एमपी की शिवराज सरकार पर रणदीप सुरजेवाला का निशाना,
-कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने ''आदिम जाति कल्याण विभाग'' पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया 
-सुरजेवाला ने पोस्ट में लिखा-
-शिवराज सरकार में, भाजपा राज में. 
-आदिवासियों पर हर रोज अत्याचार भी, हकमारी, लूट, घोटाले और भ्रष्टाचार भी.
-शिवराज सरकार के ''आदिम जाति कल्याण विभाग'' में सालों से चल रहा है दसियों करोड़ रूपए का घोटाला.
-7 साल से धोखाधड़ी और फर्जी बैंक अकाउंट खोलकर, आदिवासियों के लिए आवंटित करोड़ों रुपए खाती रही शिवराज सरकार.
-"आदिवासी विरोधी" भाजपा के "भ्रष्ट कुकर्मों" और "अत्याचार" का अंत अब निकट है.
-आदिवासियों को "न्याय और सम्मान" के साथ, उनका "हक" देने आ रही है कांग्रेस.

11:35 AM

MP Election News: 
-ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव न लड़ने वाली चल रही खबरों का किया खंडन
-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल भोपाल की कैबिनेट मीटिंग में स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से किया मना. 
उन्होंने बताया कि यह खबर पूर्णतः आधार हीन और फर्जी है

10:55 AM

MP Election News: 
-एमपी बीजेपी पर PCC चीफ कमलनाथ का तंज, नाथ ने अपने पोस्ट में लिखा-
-भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ फर्क नहीं बल्कि विरोधाभास भी है. 
- ये एक विरोधाभास ही तो है कि MP BJP लिख रही है कि “असंभव को संभव और शून्य को शिखर बनाने का नाम  'भाजपा' है, जबकि बात और हालात ठीक इसके विपरीत है. 
-18 साल के शासनकाल में यदि भाजपा चाहती तो MP के विकास को ‘संभव’ कर सकती थी. 
-लेकिन भ्रष्टाचार की लिप्तता में व्यस्त रहने की वजह से भाजपा के लिए ऐसा करना असंभव ही रहा.
-शायद इसीलिए भाजपा ने हालातों को भांपते हुए और जनता के आक्रोश को समझते हुए अपने ‘शिखर’ नेतृत्व को इस चुनाव में ‘शून्य’ कर दिया है. -मुख्यमंत्री जी के मंच पर उपस्थित होते हुए भी किसी को उनका नाम लेना तक याद नहीं आता, उनके काम की बात करना तो बहुत दूर की बात है.
- तो फिर ऐसा तथाकथित शिखर किस काम का जो दिखाई न दे.
- इस विधानसभा चुनाव में MP की जनता भाजपा को ‘शिखर से शून्य’ पर ले आयेगी. BJP के राजनीतिक शिखर, बिखर गये हैं.

10:43 AM

Bhopal News: चुनाव को प्रभावित करने वालों पर सख्ती , राजधानी में 37 किलो चांदी जब्त
- जीआरपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- 37 किलों चांदी के साथ किया एक व्यापारी गिरफ्तार
- मथुरा से ट्रेन के जरिये भोपाल लाई गई थी चांदी
- चांदी लाने वाले युवक ने दिखाया फर्जी बिल जिसके बाद जीआरपी ने इनकम टैक्स विभाग को भी दी जानकारी
- 17 लाख रुपये बताई जा रही चांदी की कीमत

 

10:14 AM

CG Assembly Election 2023 News:

- डॉक्टर रमन सिंह के नामांकन में शामिल हो सकते हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 
- इस मामले में कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला का बयान आया है-
- सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- डॉक्टर रमन सिंह भाजपा के तथाकथित बड़े नेता माने जाते हैं 
-  शाह किसी गुमनाम प्रत्याशी के नामांकन में जाते
- रमन सिंह को भरोसा नहीं कि वो राजनांदगांव से जीत पाएंगे भी या नहीं, इसलिए शाह कर रहे दौरा
- 5 सीटों में भाजपा के चेहरा घोषित नहीं कर पाने को लेकर सुशील आनंद ने कहा 
- भाजपा में प्रत्याशी सीट घोषित होने के बाद हर जगह विरोध 
- प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, रमन सिंह खुद को बड़ा चेहरा मानते है 
- भूपेश के चेहरे के सामने, भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं

09:38 AM

MP Assembly Election 2023: 
- एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की बैठक
- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बुलाई चुनावी तैयारी को लेकर बैठक
- सभी जिला कलेक्टरों से बैठक में चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
- चुनाव प्रभावित करने वालों पर सख्ती करने को लेकर आयोग दे सकता है निर्देश
- निष्पक्ष में आने वाली अड़चनों को खत्म के लिये अग्रेसिव अभियान चलाने के दिये जा सकते है निर्देश
- 11.30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी लेंगे बैठक 

 

09:21 AM

Mahasamund News: 
महासमुंद जिले से फिर पहुंचा एक दंतैल हाथी.
गांव में घुसा हाथी ग्रामीणों में दहशत.
फिंगेश्वर शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर मौजूद है हाथी. 

 

09:13 AM

Sukma News: 

विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में बनाए गए 11 चेक पोस्ट.
 बॉर्डर पर आने जाने वाले प्रत्येक वाहनों की हो रही चेकिंग.
रात को आकस्मिक निरीक्षण करने बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर गए थे एसपी, कलेक्टर. 

08:49 AM

Delhi News: 
युद्धग्रस्त इजराइल से स्वदेश लौटे 212 भारतीय.
ऑपरेशन अजय के तहत लौटे भारतीय. 
एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत

08:18 AM

NZ vs BAN:

 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में आज बांग्लादेश से टकराएगी न्यूजीलैंड. 
चेन्नई के चेपॅाक स्टेडियम (Chepauk Stadium) पर खेला जाएगा मैच. 

08:16 AM

Barwani News: 
बड़वानी में सड़क हादसा
मुम्बई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग बिजासन घाट की घटना. 
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी मिनी ट्रक को टक्कर. 
ट्रक की टक्कर से घायल हुए 3 लोग. 
एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना.  

08:12 AM

Chhattisgarh News: 
छत्तीसगढ़ में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व एक्टिव
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दौरा. 
एकात्म परिसर में तीन विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक.
14 अक्टूबर को धरसीवां, आरंग, अभनपुर में कार्यकर्ताओं की लेंगे बैठक. 
चुनावी तैयारियों को लेकर देंगे मार्गदर्शन. 

08:10 AM

MP Weather News: 
एमपी के तापमान में गिरावट के आसार.
नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदल सकता है मध्यप्रदेश का मौसम.
प्रदेश के उत्तर और मध्य में हल्की बारिश और गरज चमक की संभावना.
प्रदेश के सभी संभाग के जिलों में मौसम बना रहेगा शुष्क.
गुना और दमोह में 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचा अधिकतम तापमान. 

Trending news